कांग्रेस ने CM केजरीवाल को दी जुमले की राजनीति ना करने की सलाह !

-लाडली योजना की नहीं कोई चिंता केजरीवाल को
-54लाख राशन कार्ड है पेंडिंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली,
इन दिनों पंजाब में विधानसभा चुनावों में केजरीवाल की सक्रियता जोरों पर है। हाल ही में किये गए उनके एलान पर की यदि पंजाब में आप सरकार आती है तो 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये भत्ते स्वरूप दिये जायेंगे। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने धावा बोल दिया है।आज कृष्णा तीरथ ने कहा कि यदि वो सच में महिलाओं के प्रति इतने सजग हैं तो दिल्ली की महिलाओं से इस सुविधा की शुरुआत क्यों नहीं करते जहां उनकी सरकार अस्तित्व में है। तीरथ ने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ दिल्ली में आबकारी नीति शुरू कर के महिला उत्पीड़न को बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर बैठक शुरू

पंजाब की महिलाओं को केजरीवाल के झूठे जुमलो से किया सावधान

कृष्णा तीरथ ने पंजाब की महिलाओं को केजरीवाल के वादों की हकीकत बताते हुए कहा कि ये सिर्फ उसके चुनावी वादे है जो कभी भी हकीकत नहीं हो सकते।उन्होंने मुख्यमंत्री के दिल्ली वादों का हवाला देते हुए बताया की दिल्ली में भी उसने महिलाओं के नाम पर राजनीति की शुरुआत की थी। कहा था कि दिल्ली की महिलाओं को नौकरी देंगे, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे लेकिन ये सब वादों तक सीमित रहा।

यह भी पढ़ें: माननीय का कारनामा…‘आप’ एमएलए ने बीजेपी पार्षद को जड़ा थप्पड़

कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष ने खोली झूठे वादों की पोल

कांग्रेस की महिला मोर्चा अध्यक्ष अमृता धवन ने भी केजरीवाल के झूठे वादों के चिठ्ठे खोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता से केजरीवाल ने जो भी वादे किये थे वो सब बेबुनियाद रहे। कांग्रेस के समय मे शुरू की गई लाडली योजना के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो लाडली योजना शुरू की थी उसपर केजरीवाल सरकार ने कोई काम नहीं किया। आँकड़ों के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  2013-14 में जब शीला सरकार थी उस समय बजट 39 हज़ार करोड़ था। जो अब बढ़कर 69 हज़ार करोड़ यानी डबल हो गया है। लेकिन उस समय 1 सो 13 करोड़ की राशि लड़ली के लिए आवंटित की थी। लेकिन आज बजट बढ़ने के साथ आवंटन घाट कर 100 करोड़ हो गया है। पिछले 7 सालों में बजट तो डबल हुआ है लेकिन लाडली योजना पर खर्च नहीं हुआ। अमृता ने तंज कसते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपए महीना देने से उनकी रूपरेखा नही बनेगी।

-हेमा शर्मा