आत्म निर्भर भारत की थीम पर आधारित होगा 40 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला

-14 से 27 नवंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
-14 से 18 नवंबर तक यह मेला केवल बिजनेस टू बिजनेस यानी व्यापारियों के लिए होगा
-आम लोगों के लिए 19 नवंबर 2021 से खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के द्वार

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
प्रगति मैदान में नवीन प्रतिष्ठित आईईसीसी तथा मौजूदा हॉलों में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर केंद्रित होगा। इस वर्ष, इण्डिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) का वार्षिक भव्य आयोजन, भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का 40वां संस्करण है। यह अर्थव्यवस्था, निर्यात क्षमता, अवसंरचना आपूर्ति श्रृंखला, मांग तथा विविधतापूर्ण जनसांख्यिकी पर केंद्रित होगा। यह मेला “आत्मनिर्भर भारत” विषय को प्रदर्शित करने जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः 2 अक्टूबर से 7 राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा… होगी धनवर्षा… जानें सभी 12 राशियों का हाल

आईटीपीओ के सीएमडी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महान परिकल्पना से प्रेरित होकर, यह आयोजन “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अभिन्न अंग के रूप में आयोजित किया जा रहा है जो नवंबर 14 से 27 नवंबर 2021 तक नई दिल्ली प्रगति मैदान के नवीन निर्मित हॉलों में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) तथा मौजूदा हॉलों में आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः करोलबागः बिल्डर माफिया का एक और कारनामा… सील किये जा चुके ‘भरत भवन’ में डाल दिया एक और फ्लोर!

यह मेला व्यापारी समाज के अनंत साहस को भी दर्शाता है जिन्होंने महामारी के दौरान भयावह चुनौतियों का सामना किया स उल्लेखनीय रूप से, यह थीम ब्रांड्स की उत्कृष्ट को प्रदर्शित करने के लिए उनकी दृढ़ता को दर्शाती है और कृषि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), बिजली, पर्यटन आदि जैसे क्षेत्रों में विकास एवं आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए के नए अवसर पैदा करती है।

यह भी पढ़ेंः कागजों में सील था, बिना लाइसेंस चल रहा ‘‘साड़ी वाली महिला को रोकने वाला’’ रेस्तरां…!

आईआईटीएफ बी2बी एवं बी2सी संघटकों सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्र के विशाल व्यापार मेलों में से एक है। आईआईटीएफ के प्रारूप में व्यापार, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक डायमेंशन शामिल है। जहां आगंतुक, प्रदर्शनीकर्ता, मीडियाकर्मी, विपणन पेशेवर, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ आदि अपने उद्देश्यों के अन्वेषण हेतु अभिमुख होते हैं। इस मेले द्वारा देशी साथ ही साथ विदेशी ग्राहक अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

यह भी पढ़ेंः नैतिकता और ‘‘पार्टी विद डिफरेस’’ वाली बीजेपी में जोरों पर ‘कैमोफ्लॉज पॉलिटिक्स’!

कई सरकारी संस्थाएं जनता के बीच अपने कार्यक्रमों एवं नीतियों के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए इस मंच का उपयोग करते ह। इसी प्रकार से, भारत की संघीय सरकार के लगभग सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश इस मेगा आयोजन में भाग लेते हैं, जो ‘मिनी-भारत’ की तस्वीर को दर्शाता है। व्यापार एवं उद्योग संबंधी संगोष्ठी एवं सम्मेलनों के अतिरिक्त, यह मेला, मेला परिसर के स्ट्रेटेजिक स्थानों पर लगायी गई बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर ब्रांडिंग का अवसर देता है।
मेले का समयः
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का समय सुबह 9ः30 से सांय 7ः30 बजे तक रहेगा। व्यापार मेले में भाग लेने वाले प्रदर्शक सुबह साढ़े नौ बजे से सांय साढ़े सात बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। लेकिन आम लोगों के लिए मेला देखने के लिए प्रगति मैदान में प्रवेश का समय सुबह 10 बजे से सांय 5ः30 बजे तक रखा गया है।
विशेष सुविधाओं की व्यवस्था
व्यापार मेले में आने वालों के लिए नयाचार सुविधा, मीडिया सेंटर एवं अंतरराष्ट्रीय बिज़नेस लाउन्ज, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर टिकट की बिक्री, बैंक एवं एटीएम, अग्निशमन सेवा स्टेशन, एम्बुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट-ऐड) की सुविधा, फ़ूड आउटलेट एवं राज्यों के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष भागीदारों/प्रदर्शकों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध रहेगी और मेले के सभी दिनों में वरिष्ठ नागरिकों/ दिव्यांगजनों को जन्म तिथि सहित वैध सरकारी पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर किसी भी गेट से निःशुल्क प्रवेश मिल सकेगा। ऐसे लोगों के साथ आने वाले व्यक्ति को टिकट खरीदनी होगी।