-दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने साधा निशाना
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 26 नवंबर 2022।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आज आम आदमी पार्टी ही दस साल की नही हुई है बल्कि उसके पाप भी दस साल के हो गये हैं। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आम आदमी पार्टी के जीवन के यह पहले दस साल मक्कारी, झूठ, भ्रमात्मक प्रचार एवं भ्रष्टाचार भरे 10 साल रहे हैं जिनमे दिल्ली को विकास मिला हो ना मिला हो आम आदमी पार्टी नेताओं का खूब आर्थिक विकास हुआ है।
आम आदमी पार्टी के यह दस साल अन्ना हजारे को *धोखे,* प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास, आशुतोष, किरण बेदी, शाजिया ईलमी से *छल,* बस खरीद, जल बोर्ड, स्कूल रूम निर्माण, शराब पॉलिसी, श्रमिक मदद, बिजली सब्सिडी सभी मसलों में *भ्रष्टाचार,* और शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक आदि पर *भ्रमात्मक प्रचार* के दस साल रहे हैं।