-बिना वर्दी, बिना हैंड हेल्ड डिवाइस के कर रहे थे वसूली
-15 से ज्यादा स्थलों पर नहीं मिला पार्किंग का बोर्ड
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग क्षेत्र के 10 पार्किंग ठेकेदारों पर 2 लाख रूपये का जुर्माना किया है। अजमल खान रोड व आर्य समाज रोड जैसे कई प्रमुख पार्किंग स्थलों पर यह ठेकेदार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। उनके कर्मचारी बिना वर्दी के पार्किंग स्थलों पर लोगों से वसूली कर रहे थे। इसके साथ ही यह पार्किंग अटेंडेंट उपकरणों (हैंडहेल्ड डिवाइसेज) के माध्यम से पर्चियों को काटने के बजाय हाथ से पार्किंग की पर्ची लोगों के दे रहे थे। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने पार्किंग स्थलों की जांच करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत यह पाया गया कि 15 से अधिक पार्किंग स्थलों पर तो ठेकेदारों का कोई बोर्ड ही नहीं था। नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 10 पार्किंग स्थलों के ठेकेदारों पर 2 लाख रूपये तक का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- 7 राशियों को पूरे साल मिलेगा शुक्र का आशीर्वाद… इस सप्ताह सूर्य करेंगे मकर में गोचर
इसके अतिरिक्त लगभग 12 पार्किंग स्थलों में पार्किंग की पर्चियां काटने वाले कर्मचारी पाये गए। बिना वर्दी के इन कर्मचारियों को करोल बाग पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया। करोलबाग जोन के उपायुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निगम की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी ठेकेदार अपने कर्मचारियों को पर्ची देने के लिए मशीनें प्रदान करें। सभी पार्किंग अटेंडेंट (कर्मचारी) वर्दी में हों और सभी पार्किंग स्थलों पर बोर्ड पर लगाए गए हां।
यह भी पढ़ें- ‘‘खत्म हुआ कांग्रेस का करिश्माई नेतृत्व… सोनिया ने लिये गलत फैसले’’
हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इसके लिए आने वाले सप्ताह में भी अभियान जारी रहेगा। सभी पार्किंग ठेकेदारों को निर्देश दिया गए हैं कि वे सभी औपचारिकताएं पूरी करें। सभी पार्किंग ठेकेदारों के लिए जरूरी है कि पार्किंग स्थल के बारे में विवरण के साथ साइन बोर्ड लगे हों, सीसीटीवी इत्यादि और बिना किसी देरी के हैंड हेल्ड मशीन से पर्ची जारी की जाए और पार्किंग स्थल पर स्टाफ पूरी वर्दी में हो। उहोंने बताया कि नियम पूरे नहीं होने पर नियमित रूप से जुर्माना लगाया जाएगा व पार्किंग अनुबंध को भी रद्द किया जा सकता है।