-बीजेपी शासित नगर निगम और आप शासित दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से पानी-पानी हुई दिल्लीः मुकेश गोयल
-आम लोगों को भुगतना पड़ रहा बिना कर्मचारियों के कागजों पर हुई नालों की सफाई का खामियाजाः मुकेश गोयल
उत्तरी दिल्ली निगर निगम में कांग्रेस दल के नेता और वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम और आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार द्वारा नालों की सफाई में लापरवाही बरते जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। दोनों दलों की आपसी सियासत की वजह से थोड़ी सी बारिश में ही दिल्ली पानी-पानी हो गई है। मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें तालाब बनी हुई नजर आईं। बुधवार को तो हालत इतनी खराब हो गई कि निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के गेट संख्या 1 पर भी काफी देर तक पानी भरा रहा।
यह भी पढ़ेंः- पार्षद बोलीः ‘‘सुंदर और अकेली आने वाली महिलाओं से ही बात करते हैं संगठन महामंत्री’’
मुकेश गोयल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक निगम अधिकारियों ने निगम क्षेत्र के 459.27 किलोमीटर लंबाई वाले 815 नालों की सफाई 30 जून 2021 से पहले ही करवा दी थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि नालों से 100 प्रतिशत से 110 प्रतिशत तक गाद (सिल्ट) निकाली गई और पूरी की पूरी गाद उठाकर (सेनेट्री लेंड फिल) एसएलएफ तक भेज भी दी गई। लेकिन इसके बावजूद उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में घंटों पानी भरा रहा और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ेंः- बीजेपी ने दो पार्षदों को दिखाया बाहर का रास्ता… तो लगाया आदेश गुप्ता पर 5 लाख रूपये मांगने का आरोप!
मुकेश गोयल ने आगे कहा कि यही हालत दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी, डीएसआईआईडीसी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नालों की है। जिस समय नालों की स्थिति की समीक्षा के लिए बनाई गई एपेक्स कमेटी की बैठकें हो रही थीं, उस समय इस कमेटी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी तैयारियों के लिए पंजाब और उत्तराखंड के दौरे कर रहे थे। जिसकी वजह से दिल्ली सरकार के विभागों ने भी अपने नालों की सफाई केवल कागजों पर ही कर डाली।