मेडिकल कॉलेज की जमीन पर बने 22 मकान तोड़े
टीम एटूजैड/एटा
एटा में मेडिकल कालेज की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई की है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाई में 22 मकान तोड़े गए हैं। इस दौरान मकान तोड़े जाने को लेकर एक दिन पहले शाम से ही जिला प्रशासन के आलाअधिकारियों और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन ने बेरीकेटिंग लगाकर करीब 4 किमी के रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया और मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी। सुबह से ही अवैध कब्जों के धवस्तीकरण की कार्यवाई से कब्जेदारों में भारी रोष देखा गया और उन्होंने भारी विरोध करते हुए प्रशासन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया।
प्रशासन के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है वहीं कोतवाली देहात के एटा-मारहरा पीएसी रोड स्थित नगला पुडियार पर प्रस्तावित मेडिकल कालेज के लिए लम्बे समय से वहॉ रह रहे लोग इसका विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित मेडिकल कालेज के लिए गांधी स्मारक इंटर कालेज प्रबंध समिति ने दान में दी गयी भूमि को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन ने भूमि पर काबिज नगला पुडियार के 22 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई थी और जगह को खाली कराने के लिए कई बार चेतावनी भी दी। लेकिन गॉंव के लोगों ने कब्जा नहीं हटाया। वहीं जमीन खाली कराये जाने को लेकर मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी पिछले दो दिनों से एटा मे रुके हुए थे। वहीं भूमि पर काबिज लोगों ने जिला प्रशासन पर जबरन खाली कराये जाने और उनके घरों का सामान प्रशासन द्धारा निकाले जाने पर भारी आक्रोश देखा गया और उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये। वहीं प्रशासन ने इस पूरी कार्यवाई के दौरान मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी।
-एटा से मोहसिन रशीद की रिपोर्ट