रंग-बिरंगे मोम के दीयों और स्टॉयलेस्ट मोमबत्तियों से करें दीवाली का स्वागत

-बाजार में मोम के बने दीयों और मोमबत्तियों की बहार

हेमा शर्मा/ नई दिल्ली
त्योहारी सीजन में राजधानी के थो और खुदरा बाजार दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। बाजारों में तरह-तरह गिफ्ट पैक्स की धूम मची है। खास बात है कि बाजार में इस बार मोम से बने तरह-तरह के दीये और मोमबत्तियां लोगों को खूब लुभा रहे हैं। बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना की वजह से दीपावली का त्योहार कुछ फीका रहा था। लेकिन इस साल कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही त्योहारों को मनाने के लिए लोगों का जोश बढ़ गया है। दीपावली के मौके पर घरों को रोशन करने के लिए बाजारों में दिये, मोमबत्ती, और लूकाछुपि करती लाइट्स के अलावा घर की साज सज्जा बहुत सारा सामान है।

यह भी पढ़ेंः पार्षदों को महसूस होने लगी ‘आप’ में घुटन… साहिस्ता ने थामा ‘हाथ’ का साथ

हालांकि दीवाली के मौके पर पारंपरिक मिट्टी के दिए भी खूब जलाये जाते हैं। यह परंपरा बरकरार है और लोग मिट्टी के दीयों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन अब स्टॉयलिस्ट और रंग बिरंगे दीयों, फ़्लावरी मोमबत्तियों ने घरों के अंदर अपनी जगह पक्की कर ली है।
फ्लावर मोमबत्ती
दीपावली के इस त्योहार पर जलाने के लिए बाजारों में रंग बिरंगे दीयों और गुलाब कमल के फूलों के डिज़ाइन की मोमबत्तियों से दिल्ली का सदर बाजार ही नहीं बल्कि खुदरा बाजार अटे पड़े हैं। खरीदारी करने के लिए बाजारों में खासी भीड़ उमड़ गई है। लोग अपने घरों को जगमग करने के लिए इन आकर्षित मोमबत्तियों और दीयों को खरीद रहे हैं। खास बात है कि इनका इस्तेमाल गिफ्ट पैक के रूप में किया जा रहा है।
मूर्ति है या मोमबत्ती पता लगाना मुश्किल
मोमबत्तियों के आकार और प्रकार की बात की जाये तो यह पता लगाना मुश्किल है कि यह मोमबत्ती है या मूर्ति? केवल फ्लॉवर्स ही नहीं बल्कि भगवान गणेश, कृष्ण और और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों वाली लुभावनी मोमबत्तियां बाजार में मौजूद हैं।
किफायती दाम और पूरा काम
अगर दामों की बात की जाए तो बाजार में 5 रूपये से 500 रूपये तक के दीये और 20 रूपये से 2500 रूपये तक की मोमबत्तियां मौजूद हैं। आप अपनी जेब के अनुसार इनमें से चुन सकते हैं। यानी कि आर्थिक रूप से सामान्य व्यक्ति और धनवान लोगों के लिए बाजार में बहुत सारा सामान भरा है।
दोगुना से ज्यादा हुए दाम

     कमल कुमार

मेन सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के पदाधिकारी कमल कुमार ने बताया कि कोरोना काल के बाद इन वस्तुओं के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। ज्यादातर सामान चाइना से आ रहा है। चाइना के कारोबारियों ने मुंहमांग दाम वसूलना शुरू कर दिया है। गिफ्ट आइटम्स की ही बात करें तो बहुत सारी वैरायटीज हैं।