वेटिंग की टेंशन खत्म… अब सबको मिलेगा कन्फर्म टिकट

-भारतीय रेल ने तैयार किया मास्टर प्लान
-योजना पूरी होने में लगेगा 3 साल का समय

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो अब बापकी वेटिंग लिस्ट की परेशानी खत्म होने वाली है। भारतीय रेल जल्दी ही सभी लोगों को कन्फर्म टिकट देने की तैयारी में जुटा है। इसको लेकर रेलवे ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अगले तीन साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश नेतृत्व की सुस्ती से दिल्ली CONGRESS में नाराजगी!

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सभी यात्रियों को कन्फर्म टिकट देने की योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि किसी भी यात्री की टिकट वेटिंग में नहीं जाए। वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि 2023 तक हम रेलवे पैसेंजर ट्रेन और फ्रेट ट्रेन को ऑन डिमांड चलाने में सक्षम हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- बिजली के फिक्स चार्ज और एवरेज बिल के खिलाफ बीजेपी का बिजली आंदोलन शुरू

कन्फर्म टिकट की योजना को रूटवाइज लागू किया जाएगा। रेलवे की योजना पहले उन रूट्स पर कन्फर्म टिकट देने की है। जो इस समय ज्यादा व्यस्त रहते हैं। इनमें दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से कोलकाता के रूट शामिल हैं। रेलवे सबसे पहले दिल्ली मुंबई रूप पर कन्फर्म टिकट देने की योजना को लागू करेगा।

यह भी पढ़ेंः- बिजली के फिक्स चार्ज और एवरेज बिल के खिलाफ बीजेपी का बिजली आंदोलन शुरू

दिल्ली-मुंबई रूट पर सही ढंग से लागू होने के बाद रेलवे दिल्ली कोलकाता रूट पर कन्फर्म टिकट देने की योजना को लागू करेगा। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दूसरे व्यस्त रहने वाले रूट्स पर कन्फर्म टिकट की योजना को शुरू किया जाएगा।