-सरकार को देनी होगी अपनी पूरी जानकारी, घर में 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
हरिद्वार कुंभ मेले से दिल्ली लौटने वाले लोग अब 14 दिन तक अपने घरों से नहीं निकल सकेंगे। जो लोग कुंभ मेले में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे हैं, पहले उन्हें अपने घरों में 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। सभी लोगों को दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी देनी होगी। सरकार की वेबसाइट पर नाम पता व अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी। राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- महापौर चुनावः उत्तरी दिल्ली में जेपी के सिर दोबारा होगा महापौर का ताज या बीजेपी खायेगी गच्चा!
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो लोग अब तक कम से लौटे हैं या कुंभ मेले में जाने वाले हैं, ऐसे सभी को दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर उनकी जानकारी अपलोड करनी होगी। जो भी व्यक्ति इस नियम का पालन नहीं करेगा उसे 14 दिन के लिए सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा। इसके अलावा उस पर महामारी अधिनियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत डीडीएमए ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- महापौर चुनावः दक्षिणी दिल्ली को चमत्कारी नेतृत्व का इंतजार… जानें कौन हैं दावेदार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मजबूरी में यह वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ा है। चारों तरफ से खबर आ रही है कि लोग इसका अच्छे से पालन कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। केंद्र सरकार से भी उनके अस्पतालों में 50 फीसदी कोविड बेड आरक्षित करने की गुजारिश की गई है। इसके अलावा क्षमता से अधिक सैंपल उठाने और 24 घंटे में रिपोर्ट न देने वाले लैब पर भी सरकार कार्रवाई करेगी।