-छठ व्रतियों ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का छठ महापर्व गुरुवार को सम्पन्न हो गया। छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अपने व्रत का पारायण किया। छठ पर बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पहला अर्घ्य दिया गया। दउरा व सुपली में फल व पूजन सामग्री सजाकर व्रती महिलाएं घाट पर पहुंची और भगवान भास्कर की उपासना की।
यह भी पढ़ेंः ओपन बर्निंग के विरुद्ध जमीन पर उतरेंगी सरकार की 550 टीम
चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इसका समापन हुआ। छठ महापर्व पर सैकड़ों व्रतधारी महिला पुरुष व बच्चां के साथ छठ मईया के गीत गाते हुए छठ घाटों पर पहुंचे। उनका उत्साह एवं श्रद्धा देखते ही बन रहा था। दिल्ली में यमुना के घाटों सहित विभिन्न कालोनियों में श्रद्धालुओं ने घाटों पर अस्त और उगते सूरज को देखकर व्रतियों ने अर्घ्य दिया। देशभर में विभिन्न ब़ड़े शहरों से लेकर गांव देहात तक यह त्योहार मनाया गया।