-इस सप्ताह सूर्य के साथ बुध भी कर रहे राशि परिवर्तन


ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से इस सप्ताह सूर्य और बुध अपना स्थान बदल रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण है कि सप्ताह की शुरूआत में 15 दिसंबर को ग्रहों के राजा सूर्य वृश्चिक राशि से अपना स्थान बदलकर धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ खरमास शुरू हो जाता है और इस दौरान सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं। इसी सप्ताह 17 दिसंबर को बुध भी धनु राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का विशेष महत्व होता है। फलित ज्योतिष में जीव-जगत की सृष्टि एवं आत्मा के कारक सूर्य ग्रह यश, नौकरी और वैभव के कारक हैं। सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं। मेष राशि इनकी उच्च राशि और तुला राशि नीच की मानी गई है।
यह भी पढ़ें- छह राशियों पर मेहरबान हुए शुक्र तो छह पर होगी ग्रहण की मेहरबानी!
सूर्य के राशि परिवर्तन से कई जातकों के जीवन में नौकरी और प्रमोशन मिलने की संभावन बढ़ जाती है। सूर्य को नवग्रहों के राजा की उपाधि दी गई है। यह आत्मा, पिता और सरकारी सेवा का कारक माना जाता है। सिंह राशि का स्वामित्व सूर्य को प्राप्त है। सूर्य धनु राशि में 14 जनवरी तक रहेंगे और 14 जनवरी 2021 को वह मकर राशि में प्रवेश करेंगे। जिसे मकर संक्रांति कहा जाता है। सूर्य को मान-प्रतिष्ठा, प्रसिद्धि तथा पिता का कारक ग्रह माना गया है। यह शासकीय अधिकारियों पर प्रभाव का कारक भी है। इसलिए एक राशि से दूसरी राशि में इसका गमन सभी के लिए सफलता तथा सामाजिक सम्मान पाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। सूर्य को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन स्नान के बाद अर्घ्य अर्पित करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- रोहिणी में जोरों पर अवैध निर्माण… नगर निगम ने की 4 टाइल उखाड़कर नाम की कार्रवाई
17 दिसंबर को बुध ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे। बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं। बुध मीन राशि में नीच के जबकि कन्या राशि इनकी स्वराशि और उच्च के होते हैं। बुध के गोचर से बुद्धि और कौशल में विकास होता है। बुध को मजबूत करने के लिए गणेशजी की पूजा करनी चाहिए। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में चंद्रमा 14 से 15 दिसंबर तक धनु राशि, 16 से 18 दिसंबर तक मकर राशि और 19 से 20 दिसंबर तक कुम्भ राशि में गोचर करेगा। इस सप्ताह सूर्य, बुध और चंद्रमा के गोचर से विभिन्न राशियों पर कुछ इस तरह से असर होगा-
14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2020 तक का राशिफल।
मेषः ये सप्ताह आपके लिए उतार चढ़ाव वाला रहेगा। इस समय आपका राशि स्वामी मंगल मीन राशि में गोचर कर रहा है उसके साथ कुछ अशुभ ग्राहों की दृष्टि भी आपकी राशि पर होगे। इस सप्ताह की शुरुआत में आपका व्यापार धीरे-धीरे चलेगा और सप्ताह की अंत तक आपका व्यापार रफ़्तार पकड़ेगा और पहले से अच्छा हो जाएगा। इस समय आपको व्यापार से रिलेटेड छोटी-मोटी परेशानी आएगी। घर में तो ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपका मन भी विचलित रहेगी। जितना हो सके अपने आप को पॉज़िटिव रखे। इस समय आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह कोई नया निवेश ना करे। सरकारी और सोशल मीडिया के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। नौकरी वालों के लिए ये समय अच्छा रहेगा। इस समय जिन लोगों की नौकरी पक्की नहीं हो रही है वो इस समय पक्की होने के योग है। शनिवार को जितना हो सके बच कर चले और मंगलवार और गुरुवार आपके लिए अच्छा रहेगा।
उपायः ग़रीबों को अन्न का दान करें।
वृषः सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा होगा, और साथ में शुभ ग्रहों की नज़र आपकी राशि पर होगी। जो की आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपको पार्टनरशिप से संबंधित नए काम शुरू करने के अवसर बहुत मिलेंगे। एक जगह जहां शुक्र आपके सुख घर में गोचर करके प्रॉपर्टी लेने और बिकने के योग बनेगा साथ ही इस समय आपका व्यापार भी दिन प्रति दिन और बढ़ेगा। घर में भी ख़ुशी का वातावरण रखेगा। नया काम शुरू होने के योग बने हुए है। इस समय आप अपने काम में पूरा व्यस्त रहेंगे। इस समय आपकी आमदनी अच्छी रहेगी। साथ में रुके हुए पैसे भी वापिस आना शुरू हो जाएंगे। स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा। इस समय आपको जो मानसिक कष्ट चल रहा है वो इस समय दूर होना शुरू हो जाएगा। व्यापार में छोटी मोटी परेशानी चल रही वो इस समय अपने आप दूर हो जाएगी। इस समय आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। इस समय आप अपने व्यापार में निवेश करके इसको और भी बढ़ा सकते हो। नौकरी वालों के लिए समय अच्छा है। इस समय जो नौकरी की तलाश में है उनको नौकरी मिल जाएगी। आप लोगों की नौकरी पर कोई आँच नहीं आएग़ी। लव लाइफ़ के लिए समय अच्छा है। आप लोग जितना हो सके मंगलवार को घर पर ही रहे घर से ना निकले, गुरुवार और शुक्रवार आपके लिए बड़े ही शुभ रहेंगे।
उपायः ग़रीबों को रोटी खिलाएँ।
मिथुनः ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय आपका राशि स्वामी बुध ग्रह वृश्चिक में गोचर कर रहा होगा। लेकिन 17 दिसंबर को बुध वृश्चिक से निकल कर धनु राशि में गोचर करेगा। बुध के साथ सूर्य भी धनु राशि में गोचर करेंगे। ये राशि परिवर्तन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपके सारे रुके हुए काम बनना शुरू हो जाऐगो। व्यापारियों के लिए भी ये समय अच्छा है। इस समय आपको नए व्यापार शुरू करने के बहुत से अवसर मिलेंगे। सरकारी, सोशल मीडिया और लोहे के कामो में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। इस समय अपके रुके हुए पैसे वापिस आना शुरू हो जाएगा। निवेश के अच्छे योग है। पुरानी दोस्ती यारी के वापिस आने के योग है। नए वाहन लेने के योग है। जिन लोगों की पुरानी प्रॉपर्टी नहीं बिक रही है, उन लोगों की प्रॉपर्टी के अब बिकने के योग बनाने हुए है। नौकरी वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा है। जो लोग मीडिया लाइन और फ़ाइनैन्स लाइन में है उन लोगों के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा जाने वाला है। लव लाइफ़ वाले थोड़ा सम्भाल कर चलें। सोमवार और बुधवार आपके लिए बहुत अच्छे है, और शुक्रवार को थोड़ा बच कर चले।
उपायः गऊ माता को चारे का दान करें।
कर्कः यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय आपका राशि स्वामी चंद्रमा दो दिन धनु, तीन दिन मकर राशि में और दो दिन कुम्भ राशि में गोचर करेगा। इस समय आपका ख़र्चा ज़्यादा होगा। साथ में इसका ये अर्थ है कि ये समय अनाज और पार्टनरशिप वाले काम के लिए ज़्यादा अच्छा रहेगा। क्यूँकि इस समय आपको पार्टनरशिप में नए काम शुरू करने के लिए बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे। व्यापारियों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा। आपका काम काफ़ी अच्छा रहेगा लेकिन इस समय आपकी आमदनी अच्छी रहेगी लेकिन खर्चे ज़्यादा होंगे। आपका व्यापार दिन प्रति दिन और बढ़ेगा। आप इस समय अपने व्यापार निवेश भी करेंगे। इस समय किया हुआ निवेश आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। नया वाहन लेने के योग है। पेट से संबंधित कोई परेशनियां चलेगी। इस समय जितना हो सके आप अपना दिमाग़ पॉज़िटिव रखें। रुके हुए काम आपके बनना शुरू हो जाएगा। रुके हुए पैसे आना शुरू हो जाएगा। नौकरी वालों का ये समय बहुत अच्छा रहेगा। आपको इस समय जो भी अड़चनें आ रही है, वो इस सप्ताह दूर हो जाएगी। जिन लोग़ो की नौकरी पक्की नहीं हुई है उन लोगों की नौकरी पक्की हो जाएगी। लव लाइफ़ के लिए समय अच्छा है। आपको जितना हो सके बुधवार को बिलकुल भी घर से ना निकले, मंगलवार आपके लिए अति उत्तम रहेंगे।
उपायः ग़रीबों को मिठाई खिलाएं और गायत्री मंत्र का जाप करें।
सिंहः ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। कुछ समय से आपकी जो भी परेशनियाँ चल रही थी वो इस समय दूर होने के पूरे योग है। क्यूँकि आपकी आपका राशि स्वामी सूर्य वृश्चिक में गोचर कर रहा होगा लेकिन 15 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक से निकल कर धनु में गोचर करेगा जो आपके लिए बहुत शुभ साबित होगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा चलना शुरू हो जाएगा। व्यापार, घर और दोस्ती में जो भी दिक़्क़तें चल रही थी वो इस समय दूर हो जाएगी। इस समय आपका मन जो विचलित चल रहा था इस समय आपका मान भी सही रहेगा और आप ख़ुश भी रहेंगे। आपको नए व्यापार शुरू करने के अच्छे अवसर मिलेंगे साथ में जो भी नया व्यापार शुरू कर चुके है अन लोगों का व्यापार अब अच्छा चलना शुरू होगा। इस सप्ताह आपको थोड़ा आलस रहेगा इसलिए जितना हो सके आप अपने आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दे। रुके हुए पैसे भी धीरे-धीरे निकलने शुरू हो जाएगा। नौकरी वालों के लिए भी सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। इस समय जिनके प्रमोशन रुके हुए है उनके प्रमोशन हो जाएगा। आपको जो दिक़्क़तें चल रही है वो अब धीरे-धीरे ख़त्म हो जाएगी। आपके लिए सोमवार और मंगलवार बहुत अच्छे रहेगा बस थोड़ा शुक्रवार को जितना हो सके बच कर चले।
उपायः ग़रीबों को चने का दान करें।
कन्याः ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आप जितनी मेहनत करोगे उतना फल आपको मिलेगा। आपके व्यापार, घर और समाज के प्रति जो भी परेशानी चल रही है वो इस समय दूर हो जाएगी। क्यूँकि आपकी राशि बुध अभी तो वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है लेकिन 17 दिसंबर को ये धनु में सूर्य के साथ गोचर करेंगे। ये राशि परिवर्तन आपके लिए अच्छा रहेगा। कुछ समय से जो आपको अपने स्वास्थ्य से रिलेटेड दिक़्क़तें आ रही है वो इस समय ठीक होना शुरू हो जाएगी। संतान योग है। इस समय अनाज, लोहा और सोने से सम्भांतित कमो में अच्छी सालता मिलने के योग है। रुके हुए पैसे वापिस आना शुरू हो जाएगे। जिन लोगों का व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है वो 17 दिसंबर के बाद अच्छा चलना शुरू हो जाएगा। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। नए व्यापार शुरू करने के अच्छे अवसर मिलेगा। निवेश के भी अच्छे योग है। यात्रा योग बन रहा है। इस समय आपकी आदमी अच्छी होगी और खर्च सामान्य रहेगा। नौकरी वालों के लिए समय अच्छा है। इस समय आप शांति से अपना काम करते रहेंगे। आपकी नौकरी पर कोई आँच नहीं आएगी। लव लाइफ़ के लिए भी समय अच्छा है। बुधवार और गुरुवार आपके लिए अच्छे है आप जितना हो सके शुक्रवार को थोड़ा सम्भाल कर चले।
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें और गऊ माता को चारा खिलाएं।
तुलाः सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। क्यूँकि इस सप्ताह आपका राशि स्वामी शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। इस समय आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस समय आपकी आमदनी अच्छी होगी। आप जितनी मेहनत करोगे उतना फल आपको मिलेगा। जिन लोगों ने नया काम शुरू किया है या जो नया काम शुरू करने वाले है, उनका काम भी अब चलना शुरू हो जाएगा। इस समय व्यापारियों को काम अच्छा मिलेगा, इस समय आप अपने काम में पूरे व्यस्त रहोगे, लेकिन समय आपके घर का वातावरण आपके ग़ुस्से के चलते ज़्यादा अच्छा नहीं होगा। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखे। इस समय आप बिलकुल भी यात्रा ना करे बस अपने व्यापार को ऊपर ले जाने में और ग़ुस्से को कम करने पर ध्यान दे। जो लोग प्रोफेशनल लाइफ़ में है उनकी लाइफ़ बहुत अच्छे से सेट होना शुरू हो आएगा, और आप लोगों के पास काम आना भी शुरू हो जाएगा लेकिन इस समय आपको थोड़ा अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रख के चलना होगा और साथ ही शांति से सोच कर आगे चलना होगा, क्यूँकि आपका ग़ुस्सा और ईगो आपको बहुत नुक़सान दे सकती है। क्यूँकि इस समय आपके दुश्मन भी आपको पूरा नीचा करने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन इस समय आप जितना समझदारी से चलो उतना आपके लिया अच्छा होगा। व्यापारियों के लिए समय पहले से काफ़ी अच्छा रहेगा। निवेश के बहुत अच्छे योग है। आपका काम अच्छा चलेगा। पार्टनरशिप में नए काम होने के योग है। जिन लोग़ो की शादी में अड़चनें आ रही है वो इस समय दूर होने के योग है। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। दोस्ती यारी और बहुत अच्छी होगी। रुके काम भी बनना शुरू हो जाएंगे। इस समय आप लोग़ों की आमदनी अच्छी रहेगी और ख़र्चा ज़्यादा होंगे। नौकरी वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा। आपकी सारे परेशनियाँ अब धीरे-धीरे दूर होना शुरू हो जाइग़ी। जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ है उनको प्रमोशन मिलेगा साथ जिन लोग़ो नौकरी पक्की नहीं हुई है अब उनकी नौकरी भी पक्की हो जाएगी। शुक्रवार को जितना हो सके बच कर चले, सोमवार और गुरुवार आपके लिए अच्छे रहेगा।
उपायः ग़रीबों को दुध का दान करें।
वृश्चिकः सप्ताह की शुरुआत ठीक रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक होना शुरू हो जाएगा लेकिन आपका मन विचलित चल रहा था वो अब ठीक होना शुरू हो जाएगा साथ ही इस समय आप अपने व्यापार, घर में,नई प्रॉपर्टी लेने में और पुरानी प्रॉपर्टी को क़ैसे बेचें इसी सोच में पूरे व्यस्त रहेंगे। इस समय मंगल मीन राशि में गोचर कर रहा होगा, साथ ही शुभ ग्रहों की दृष्टि आपकी राशि पर पड़ रही है। आपके लिए कुछ चीज़ों में बड़ा ही शुभ साबित होगा। ज़ेसे की नए काम शुरू करने में या नई प्रॉपर्टी लेने में, इस समय आपकी आमदनी कम और खर्चे और निवेश ज़्यादा होगे। इस सप्ताह आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको बहुत मेहनत करनी होगी। इस समय आप जितनी मेहनत करोगे उतना फल आपको मिलेगा। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। घर में जो भी मनमुटाव चल रहा है वो धीरे-धीरे दूर होना शुरू हो जाएगा। कोई भी कोर्ट-कचरी के मसले चल रहे है वो इस समय दूर होने के योग है। व्यापार से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है। ये समय नौकरी वालों के लिए अति उत्तम रहेगा। इस समय आपकी जो भी परेशनियाँ चल रही है वो अपने आप दूर हो जाएगी। जिन लोग़ो की सैलरी या प्रमोशन रुका हुए है वो आपको इस समय मिल जाएगा। थोड़ा ग़ुस्से को नियंत्रण में रख कर चले। आपको अपने काम के प्रति बहुत ही ईमानदारी और समझ से चलना होगा। इस समय आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। घर में भी ख़ुशी का वातावरण रहेगा। जो भी मानसिक कष्ट चल रहा है वो इस समय अपने आप दूर हो आएगा। कोई पुराने मसले कोई चल रहे है तो इस सप्ताह सब ख़त्म होने के योग है। आपका व्यापार तो अच्छा रहेगा लेकिन व्यापार में थोड़ी बहुत परेशनियां जो भी चल रही है वो इस समय अपने दूर हो जायेंगी। आपको अपने ग़ुस्सा में नियंत्रण रख के चलना होगा। इस समय कोई नया वाहन लेने के योग है। पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करने के बहुत अच्छे योग है। सरकारी कामों में सफलता मिलने के योग है। किसी ने कोई प्रॉपर्टी लेनी या बेचनी है तो इस समय आप कुछ भी कर सकते हो। सोमवार को बच कर चलें। बुधवार और गुरुवार आपके लिए अति उत्तम रहने वाला है।
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनुः ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय आपको आपका स्वास्थ्य, मन जो पहले कुछ समय से ख़राब चल रहा था वो अब ठीक हो जाएगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु मकर राशि में शनि और चंद्रमा के साथ गोचर करेगा। ये राशि परिवर्तन आपके लिए बहुत शुभ साबित होगा।इस समय आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा। नए व्यापार शुरू करने के बहुत सारे अवसर मिलेंगे। इस समय किया हुआ निवेश आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। सरकारी कमो से रिलेटेड आपको अच्छी सालता मिलने के योग है। रुके हुए काम भी अब बनना शुरू हो जाएगा। नौकरी वालों के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में है उन लोगों को नौकरी मिल जाएगी। जिन लोगों की प्रमोशन रुकी हुए है उनकी अब प्रमोशन हो जाएगी। आप लोग अपने ग़ुस्से को नियंत्रण रख कर चले। लव लाइफ़ के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार आपके लिए अच्छा होगा और सोमवार थोड़ा बच कर चले।
उपायः मंदिर में हल्दी का दान करे।
मकरः ये सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहेगा। इस समय शनि, गुरु और चंद्रमा आपकी राशि में गोचर कर रहे होंगे। इस समय आपका व्यापार अच्छा होगा। दिन प्रति दिन आपका व्यापार और बढ़ता रहेगा। जो भी थोड़ी बहुत चीज़ आपको समझ नहीं आ रही थी वो इस समय समझ आजाएंगी। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। मन प्रसन्न रहेगा। रुके हुए ज़रूरी काम पूरे हो गए होगे या इस समय पूरे हो जाएंगे। मानसिक कष्ट रहेगा। नया व्यापार शुरू होने के योग है। साथ में सरकारी कामों में भी सफलता मिलने के पूरे योग है। इस समय आपका स्वास्थ्य एक दम ठीक रहेगा। लेकिन मन थोड़ा विचलित चलता रहेगा।रुकी हुए प्रॉपर्टी बिकने के योग है। निवेश का सबसे उत्तम समय है इस समय किया हुआ निवेश आपको शुभफलदायक रहेगा। मंगलवार को जितना हो सके शांति से चलें इस समय कोई भी की हुई लापरवाही आपको बहुत बड़ा नुक़सान कर सकती है। बुधवार आपके लिए उत्तम दिन है। नौकरी वालों के लिए ये समय बहुत अच्छा है। जो चाहते है इस समय सब पूरे होने के योग हैं आप अपना प्रयास जारी रखें और काम करते रहें।
उपायः शनिवार को काले तिल का दान करे।
कुंभः ये सप्ताह आपका पहले से बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका स्वास्थ्य, मन सब ठीक रहेगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि मकर राशि में गुरु के साथ गोचर कर रहा होगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा रहना शुरू हो जाएगा। पहले कुछ समय से आपकी जो भी परेशानी चल रही है वो अब धीरे-धीरे ख़त्म होने के योग है। इस समय किया हुआ निवेश आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। तेल और लोहे से रिलेटेड कमो में अच्छी सालता मिलने के योग है। रुके हुए सरकारी काम अब पूरे होने के योग है। रुके पैसे भी वापिस आना शुरू हो जाएगा। इस समय आपका मानसिक कास्ट जो चल रहा है वो भी अब ठीक होना शुरू हो जाएगा। नौकरी वालों के लिए समय अच्छा रहेगा लेकिन इस समय आपको अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रख कर चलना होगा क्यूँकि आपका ग़ुस्सा आपके बहुत से काम को ख़राब करेगा। आपकी नौकरी पर कोई आँच नहीं आएगी, बल्कि जिन लोगों के प्रमोशन रुके हुए है अब वो प्रमोशन होने के योग बन रहे है। लव लाइफ़ के लिए समय अच्छा है। शुक्रवार को थोड़ा सम्भाल कर चले और मंगलवार और शनिवार अपने लिए अति उत्तम रहेंगे।
उपायः शनिवार को काले तिल का दान करें।
मीनः ये सप्ताह आपके लिए ख़ुशहाली लेकर आएगा। क्यूँकि इस समय आपका मन बहुत खुश रहेगा। इस समय आपका राशि स्वामी गुरु मकर में गोचर कर रहा है और आपके घर में मंगल गोचर कर रहा है। इस समय आपका व्यापार अच्छा रहेगा। जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनका व्यापार भी अब अच्छा चलना शुरू हो जाएगा। इस समय आपको पार्ट्नर्शिप में काम शुरू करने के लिए बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे। इस समय आपको एजुकेशन, कपड़े और अनाज के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। इस समय निवेश करने का भी अच्छा समय है। शेर बाज़ार में भी निवेश कर सकते हो। आपके रुके हुए काम बनना भी शुरू हो आएगा। इस समय आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आप बहुत खुश रहेंगे। इस समय आपको कोई ख़ुश समाचार सुनने को मिल सकता है। नौकरी वालों के लिए ये समय अच्छा है। इस समय आपकी जो भी दिक़्क़तें चल रही है वो अब धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगी। यात्रा का योग है। आपके लिए गुरुवार और शुक्रवार अति उत्तम रहेंगे और मंगलवार को थोड़ा बच कर चले।
उपायः- ग़रीबों को हल्दी का दान करें।
-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699
ट्विटरः @AstrologerSS8