SHARJAH: फिक्सिंग के स्वर्ग में होगा IPL-2020 का आयोजन

-शारजाह में बैन हैं बीसीसीआई के क्रिकेट मैच
-मैच फिक्सिंग से जुड़े रहे हैं शारजाह के तार

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों का आयोजन ऐसे जगह होगा, जो स्थान पहले से ही क्रिकेट मैचों में फिक्सिंग के लिए बदनाम रहा है। क्रिकेट में कई बार बड़े स्तर पर सट्टेबाजी के आरोप लगते रहे हैं और हर बार इसके तार शारजाह से जुड़े पाये गए हैं। क्रिकेट की दुनिया में शारजाह को फिक्सिंग का स्वर्ग भी कहा जाता है। पहले से फिक्सिंग के लिए बदनाम आईपीएल का आयोजन शारजाह में करवाकर बीसीसीआई ने खुद ही बदनामी मोल ले ली है।

यह भी पढ़ेंः- IPL की स्पॉंसरशिप पर बवाल… बीसीसीआई की नीतियों पर सवाल

2020 के आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। 53 दिन के इस टूर्नामेंट में दोपहर बाद के 10 मैच अपरान्ह 3ः30 बजे से शुरू होंगे। जबकि शाम के मैच संय 7ः30 बजे से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के सारे मैच दुबई, आबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। खास बात है कि इस दौरान तीन टीमों के बीच महिला आईपीएल भी खेला जाएगा। हालांकि स्वदेशी जागरण मंच और कई दूसरे संगठनों ने आईपीएल के प्रायोजकों को लेकर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ेंः- DELHI ROITS: मौत के सौदागरों ने कोड वर्ड्स से दहलाई थी दिल्ली

बता दें कि पूर्व इंटरनेशनल अंपायर जॉन होल्डर ने साल 2013 में 27 मई को एक खुलासा किया था। उन्होंने यह कहते हुए सनसनी फैला दी थी कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 1993 में शारजाह में खेले गए वनडे मुकाबले में फिक्सिंग के प्रयास किए गए थे। उस मैच के लिए उन्हें एक बुकी ने 10 हजार पाउंड देने की पेशकश की थी।

यह भी पढ़ेंः- DELHI RIOTS: ‘मौत के सौदागर’ ने कबूला अपना गुनाह!

बता दें कि शारजाह वही मैदान है जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहम ने एक मुकाबले के दौरान क्रिकेट मैच फिक्स करने का ऑफर दिया था। इस बात का खुलासा होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शारजाह, यूएई और सिंगापुर में क्रिकेट मैच खेलने से किनारा कर लिया था। बता दें कि बीते 20 साल में शारजाह में केवल दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। जबकि इससे पहले हर साल वहां 15 से 20 क्रिकेट मैचे खेले जाते रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में लव जिहाद का मामला… दुष्कर्म-शादी और ऐंठ लिए साढ़े छह लाख रूपये व गहने

साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में खेला गया मैच पाकिस्तान के लिए तूफान लेकर आया था। नो बॉल के चक्कर में पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सलमान बट्ट, गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ ऐसे उलझे कि उनका अच्छा खासा क्रिकेट करियर ही चौपट हो गया था। इन खिलाड़ियों ने बाद में खुलासा किया कि फिक्सिंग के तार पाकिस्तान के मजहर मजीद से जुड़े थे और वह दुबई में रहकर पूरा खेल चलाता था।
आईपीएल-6 में लगा तीन खिलाड़ियों पर बैन
बता दें कि आईपीएल-6 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का अरोप लगा था। इसमें श्रीसंथ, अंकित और अजित चांदिला के नाम शामिल थे। चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन, दारा सिंह के बेटे विंदू का नाम भी पूरे जोर-शोर से उठा था। इन सभी को जेल भी जाना पड़ा। इस मामले का कनेक्शन भी दुबई से जुड़ा बताया गया था। राजस्थान और चैन्नई की टीमों को दो साल के लिए सस्पेंड किया गया था। लेकिन वह दो साल बाद आईपीएल में वापसी भी कर गई थीं।
पहले संस्करण से ही फिक्सिंग की चर्चा
आईपीएल के साथ पहले संस्करण से ही फिक्सिंग की चर्चा जुड़ गई है। कई मामले भी सामने आए। इसके कारण भारत को अपने कई उभरते खिलाड़ियों को खोना पड़ा है। आईपीएल का दूसरा संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। अब आईपीएल के पूरे मैच ही दुबई में कराए जारहे हैं, जाहिर सी बात है कि लगातार लोकप्रियता खोते जा रहे आईपीएल के लिए पैसा कमाना सबसे ज्यादा जरूरी है।