-50 हजार से घटाकर 25 हजार किया गया किराया
-कम्युनिटी सेंटर्स से हटाए जा रहे जेनरेटर सैट्स
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
यदि आप दक्षिण दिल्ली नगर निगम के वातानुकूलित (एसी) सामुदायिक भवनों में शादी-समारोह या अन्य किसी कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते हैं तो अब आपको आधा किराया ही चुकाना होगा। किराए की दरों में संशोधन करते हुए नगर निगम ने जनता को राहत दी है। जहां पहले एसी सामुदायिक भवनों का किराया प्रतिदिन 50 हजार रुपये था। अब इसे घटा कर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- ‘धरना पॉलिटिक्स‘ फेल… बैकफुट पर दिल्ली बीजेपी… रणनीतिकारों पर उठे सवाल!
गुरूवार को स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। नेता सदन नरेंद्र चावला ने बताया कि कि दक्षिणी दिल्ली निगम के लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। दक्षिणी निगम के द्वारका सेक्टर 12, 22, 23, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, हरि नगर, आनंद विहार, बेगमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में वातानुकूलित सामुदायिक भवन हैं। इन एसी सामुदायिक भवनों का किराया पहले प्रतिदिन 50 हजार रुपये (डीजी सेट के साथ) था। इसके अलावा बुकिंग राशि 15 हजार रूपये, टीएलएफ पांच सौ रुपये तथा सफाई प्रभार 1500 रुपये था।
यह भी पढ़ें- कृषि कानून की खिलाफत करने वालों के खिलाफ विधूड़ी ने खोला मोर्चा
जबकि हरि नगर, राजौरी गार्डन सहित अन्य स्थानों पर सामुदायिक भवनों का किराया 30 हजार रुपये प्रतिदिन था। साथ ही 15 हजार रुपये बुकिंग राशि के अलावा अन्य प्रभार थे। एयरकंडीशन सामुदायिक भवनों की किराया राशि को लेकर एक प्रस्ताव गुरूवार को स्थायी समिति के बैठक में लाया गया था।
यह भी पढ़ें- सामने आया पार्किंग ठेकों की ईटेंडरिंग का एक और झोल… टैक्नीकल विड से पहले खोलीं फाइनेंशियल बिड!
स्थायी समिति अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने बताया कि प्रस्ताव में कहा गया है कि एसी सामुदायिक भवनों का किराया अधिक होने की वजह से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक भवनों की बुकिंग कम होती है। दक्षिणी निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग एसी भवनों का अधिक से अधिक फायदा उठा सकें इसलिए किराया राशि की दरों में संशोधन किया गया है। स्थायी समिति अध्यक्ष का कहना है कि स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। किराया दरें ए, बी तथा सी श्रेणी के हिसाब से 25 हजार, 15 हजार तथा दस हजार रुपये रखी गई हैं।
एसी सामुदायिक भवनों का किराया
पहले अब
– प्रतिदिन 50,000 रुपये 25,000 रूपये
– दैनिक वातानुकूलन (एसी) प्रभार – – – – 5,000 रूपये
– बुकिंग राशि 15,000 रूपये 15,000 रूपये
– टीएलएफ प्रभार 500 रुपये 500 रूपये
– सफाई प्रभार 1,500 रुपये 1,500 रुपये