एसडीएमसीः खबर का असरः 6 पार्किंग के ठेके रद्द, दोबारा शुरू हुई ई-टेंडर प्रक्रिया

-एटूजैड न्यू ने चलाई थी फर्जीवाड़े की खबर
-15 जुलाई को 3 बजे तक भरी जा सकती हैं बिड

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 6 पार्किंग की पुरानी टैंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। मंगलवार को नई ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नई प्रक्रिया में अब काई भी बिडर 15 जुलाई तक अपनी बिड दाखिल कर सकता है। बता दें कि एटूजैड न्यूज ने पुरानी टेंडरिंग में फर्जीवाड़े की खबर को प्रमुखता से चलाया था। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली निगम के स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता सहित ज्यादातर सदस्यों ने इस पर विरोध जताते हुए निगम आयुक्त को पुरानी टेंडरिंग प्रक्रिया को निरस्त करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ेंः- SOUTH डीएमसीः अफसरों का कारनामा… कोरोना के नाम पर निगम को लगाया करोड़ों का चूना!

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इसी साल 16 मार्च को हौज खास, मुनीरका, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर और न्यू फ्रैंड्स कालोनी की मल्टी लेबल पार्किंग के लिए एडवांस मासिक लाइसेंस फीस के आधार पर टेंडर मांगे थे। ई-ऑक्शन की प्रक्रियां पूरी करने के लिए 27 अप्रैल 2020 तक का समय दिया गया था। 13 मई को इन पार्किंग का ई-ऑक्शन किया गया है। इसके लिए कुल 7 बिडर्स ने प्रक्रिया में भाग लिया। लेकिन अधिकारियों ने 4 भागीदारों की बिड बिना कारण बताए रद्द करते हुए बाकी तीन बिडर्स को दो-दो पार्किंग साइट दे दिए। अधिकारियों ने ज्यादा बिडर्स को बोली प्रक्रिया में भाग लेने का मौका ही नहीं दिया।

यह भी पढ़ेंः- BJP की मास्क पॉलिटिक्स से सिख नेताओं में नाराजगी

बता दें कि हौज खास, मुनीरका, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर और न्यू फ्रैंड्स कालोनी पार्किंग के लिए 1-1 लाख रूपये और कालकाजी पार्किंग के लिए 2 लाख 71 हजार 227 रूपये प्रति महीने की रिजर्व प्राइस रखी गई थी। लेकिन अधिकारियों ने ज्यादा मासिक शुल्क की बिड भरने वालों के आवेदन रद्द कर रिजर्व प्राइस के आसपास की राशि भरने वाले ठेकेदारों को ठेके दे दिए।

यह भी पढ़ेंः- SOUTH DMC: साहब मेहरबान…सीएफडब्लू से लिया जा रहा ड्राईवर का काम

बताया जा रहा है कि एक ठेकेदार की बिड इसलिए रद्द कर दी गई कि उसके कागजात सही मैनर में अपलोड नहीं हुए थे। जबकि दूसरे की बिड इसलिए रद्द कर दी गई कि उसने एफीडेविट को नोटरी से अटेस्ट नहीं कराया था। जबकि इन ठेकेदारों ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को रिजर्व प्राइस का तीन से चार गुना मासिक लाइसेंस शुल्क का ऑफर किया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।