-पटरी बाजार में तब्दील हुआ मेन मार्केट सदर बाजार
-तीन बड़े नेताओं के इलाके में उड़ रहीं नियमों की धज्जियां
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद दिल्ली वाले इससे काई सबक लेने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली के कई थोक बाजारों की हालत तो बेहद चिंताजनक हो गई है। इन्हीं में से एक सदर बाजार का हाल तो और भी बुरा हो गया है। कोर्ट की ओर से ‘नो हॉकिंग एंड नो स्कॉटिंग’ जोन घोषित किया जा चुका मेन सदर बाजार इस समय पटरी बाजार में तब्दील हो गया है।
यह भी पढ़ें- DELHI RIOTS: पांच लोगों ने करोड़ों में किया था लोगों की जान का सौदा!
मेन सदर बाजार के मुख्य रोड पर दोनों ओर पूरी तरह से पटरी वालों ने कब्जा जमा लिया है। एक-एक छोटी पटरी पर कई-कई दुकानदार खड़े और बैठे हैं। इनमें से ज्यादातर ने मास्क नहीं लगाए हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की तो पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हो सकता है कि किसी पटरी वाले के पास सैनेटाइजर बिकता हुआ मिल जाए, लेकिन यहां सैनेटाइजर का इस्तेमाल कोई नहीं करता। व्यापारियों का कहना है कि यहां रोजाना दुकानदारों के बीच कोरोना के केस निकल रहे हैं। दुकानदार पूरी सावधानी बरत रहे हैं। इसके बावजूद वह परेशान हैं, लेकिन अवैध पटरी लगाने वालों के लिए यहां कोई नियम, कायदे और कानून नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- UP: नगर पालिका अध्यक्ष के घर चल रहा था बूचड़खाना… पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के प्रधान राकेश यादव का कहना है कि पटरी वालों के लिए कोई कायदा-कानून नहीं है। सारे नियम केवल दुकानदारों के लिए हैं। पुलिस वाले केवल दुकानदारों के चालान काटने बाजार में आते हैं। अवैध पटरियां की संख्या यहां लगातार बढ़ती जा रही है। नियमानुसार इस रोड पर पटरी तो दूर कोई चलते-फिरते हुए सामान बेच नहीं सकता। लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
यह भी पढ़ें- हिमाचल की सैर और ठहरने पर 40 फीसदी की छूट
व्यापार संघ मेन सदर बाजार के महामंत्री कमल कुमार ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पहले ही कारोबार पर बहुत ज्यादा विपरीत असर पड़ा है। दुकानदारों को हर समय कोरोना के डर के साये में जीना पड़ रहा है। ऐसे में सदर बाजार में खुलेआम अवैध पटरियों की भरमार हो गई है। पटरी वाले सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइज के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस ओर प्रशासन के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
तीन बड़े नेताओं का इलाका
आश्चर्य की बात है कि सदर बाजार इलाका तीन बड़े नेताओं के चुनाव क्षेत्र में आता है। यहां निगम पार्षद जय प्रकाश फिलहाल उत्तरी दिल्ली के महापौर हैं। इससे पहले वह स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे हैं। उनके अलावा यहां से विधायक इमरान हुसैन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री हैं। राकेश यादव का कहना है कि इससे भी बड़ी बात है कि यह से बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं। ऐसे में देश भर के स्वास्थ्य मंत्री के खुद के चुनाव क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।