-पीओके को पाकिस्तान में दिखाना बड़ी भूल, जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाईः मुकेश गोयल
-सत्ता पक्ष के नेताओं का गैर जिम्मेदाराना रूख, नहीं चला पा रहे नगर निगमः मुकेश गोयल
-पीओके को पाकिस्तान में दिखाए जाने की साजिश की हो जांचः मुकेश गोयल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता और वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने नगर निगम के विद्यार्थियों की पाठ्य सामग्री में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान में दिखाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह देश की संप्रभुता व अखंडता पर गहरी चोट है। इसके लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- माफिया अतीक की 200 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क… कोल्ड स्टोरेज पर चला बुल्डोजर
मुकेश गोयल ने कहा कि नगर निगम की चौथी कक्षा की पाठ्य सामग्री में भारत के नक्शे में पीओके को पाकिस्तान में दिखाया गया है। ऐसा भूलवश हुआ या फिर साजिश के तहत किया गया? इसकी भी जांच की जानी चाहिए। क्योंकि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और छोटे-छोटे बच्चों को यदि कुछ गलत पढ़ाया जा रहा है तो यह कोई साजिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को चुकाना होगा ‘यूजर चार्ज’
मुकेश गोयल ने आगे कहा कि निगम में सत्ताधारी बीजेपी और दिल्ली सरकार की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी आपस में नूरा-कुश्ती कर रहे हैं। दोनों का ध्यान केवल राजनीति पर है, उनका ध्यान नगर निगम की सेवाओं में सुधार पर बिलकुल नहीं है। उन्होंने मांग की कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई और दूसरी सभी सेवाओं के मामले में नगर निगम लगातार पिछड़ता जा रहा है। ऐसे में पीओके के नक्शा प्रकरण की जांच करवाकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और आप और बीजेपी निगमों को चला पाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं अतः नगर निगमों को तुरंत भंग किया जाना चाहिए।