भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग की जांच के आदेश… तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

– तीन सदस्यीय जांच कमेटी को दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी को दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पहले भी कई बार आग लग चुकी है। लेकिन भाजपा शासित एमसीडी कभी एक्शन में नहीं दिखी।

यह भी पढ़ेंः दक्षिणी निगम की वजह से मंदा पड़ा बीजेपी का शराब नीति विरोधी अभियान

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन पर्यावरण विभाग ने किया है। यह कमेटी आग लगने के सभी पहलुओं की जांच करेगी। कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट विभाग को देगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः दैत्य गुरू शुक्र ने बदली चाल… इन 6 राशि वालों को करेगा मालामाल

गोपाल राय ने बताया कि इस कमेटी के प्रमुख वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डीके सिंह हैं। इसके अलावा कमेटी की सदस्य वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. चेतना और पर्यावरण अभियंता राजीव शर्मा हैं। तीन सदस्यीय टीम पर्यावरण विभाग को 15 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी। पर्यावरण विभाग को सभी जरूरी कदम उठाने का भी निर्देश दिया है। भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग के कारण हर तरफ धुआं-धुआं हो गया। धुएं ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। पहले भी कई बार यहां आग लग चुकी है, लेकिन भाजपा शासित एमसीडी कभी एक्शन में नहीं दिखी।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कूड़ा जलने से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है। इतना ज्यादा धुआं गंभीर रूप से बीमार कर देने के लिए काफी होता है। इसीलिए केजरीवाल सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर 11 दिसंबर को आग लगी थी।