-रेलवे शुरू कर रहा एक और विशेष ट्रेन
एसएस ब्यूरो/जम्मू
कोरोना महामारी का कहर थमते ही कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। लोग रेल और सड़क मार्ग से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भवन पर पहुंच रहे हैं। वीकेंड यानी कि शनिवार-रविवार को माता के दर्शन करने वालों की संख्या अब 25 हजार से ऊपर तक जा रही है। सप्ताह के अन्य दिनों में भी माता के दर्शन करने वालों की संख्या 8 से 12 हजार तक पहुंच रही है।
कटरा स्थित महामाई सेवा न्यास कि प्रमुख रमेश बजाज ने बताया कि कटरा पहुंचने वाले माता के भक्तों की संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं। ट्रेन से उतरते ही रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाता है। टेस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आने पर भक्तों को दर्शन के लिए आगे जाने दिया जाता है, यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसे क्वारंटाइन किया जाता है।
कटरा जा रहीं ये रेलगाड़ियां
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए निम्नखित रेलगाड़ियां कटरा तक जा रही हैं।
1. 02919 महो कटरा स्पेशल
2. 04671 बांद्रा श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल
3. 22439 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत
4. 02461 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल
5. 04033 पुरानी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल
6. 02445 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल
बता दें कि फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस को 21 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का फैसल लिया गया है।