-कोरोना लॉकडाउन बढ़ाने की वजह से बढ़ानी पड़ रही बार-बार तारीख
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के महापौर, उप महापौर एवं स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए तारीख पर तारीख बढ़ानी पड़ रही हैं। अब पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली के महापौर एवं उप महापौर 16 जून 2021 को चुने जायेंगे। इस चुनाव के लिए नामांकन की तारीखें भी एक बार फिर से बढ़ानी पड़ी हैं। इससे संबंधित फाइलें उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दी गई हैं।
यह भी पढ़ेंः- AAP और BJP की सियासत के बीच दांव पर दिल्ली के व्यापारी!
महापौर एवं उप महापौर सहित सभी तरह के पदों के लिए अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 8 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। पहले तीनों नगर निगमों में नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 31 मई 2021 तय की गई थी। बता दें कि नियमानुसार महापौर और उपमहापौर का चुनाव हर वर्ष अप्रैल महीने की सदन की पहली बैठक में किया जाता है। लेकिन आपात स्थिति में अप्रैल महीने के बाद जिस महीने में भी सदन की पहली बैठक होती है, उसी बैठक में यह चुनाव कराना आवश्यक होता है।
यह भी पढ़ेंः- तो ये थी सुशील पहलवान के हीरो से हत्यारा बनने की वजह!… जानें पूरी घटना, क्या-क्या हुआ था उस रात?
नामांकन की तारीख बढ़ाने के लिए बीजेपी नेतृत्व जिम्मेदार
महापौर और उप महापौर के चुनाव के लिए तो लॉकडाउन की वजह से तारीखों को बार-बार बढ़ाना पड़ रहा है। लेकिन नामांकन की तारीखों को बार-बार बढ़ाऐ जाने के लिए पूरी तरह से दिल्ली बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व जिम्मेदार है। इस साल सबसे पहले इन पदों के लिए नामांकन की तारीख सोमवार 19 अप्रैल निर्धारित की गई थी। लेकिन दिल्ली बीजेपी के नेता इन पदों के लिए नाम ही तय नहीं कर पाये थे। इसके चलते आनन-फानन में नामांकन की तारीख एक दिन बढ़ाकर मंगलवार 20 अप्रैल कर दी गई थी। इसके चलते प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की ओर से तो उत्तरी दिल्ली निगम में अपनी ओर से नामांकन भी 19 अप्रैल को ही करा दिये गये थे। लेकिन इसी दौरान 19 अप्रैल को रात्रि से ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। तभी से तीनों नगर निगमों को चुनाव के साथ नामांकन की तारीखों को भी बढ़ाना पड़ रहा है।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने किया भूल सुधार
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपनी भूल का सुधार किया है। पहले सोमवार 31 मई 2021 को पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन की ओर आदेश जारी किया गया था कि चुनाव 15 जून को कराये जायेंगे। लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला कि पार्टी की ओर से महापौर, उप महापौर व अन्य सभी पदों पर चुनाव कराये जाने की तारीख 16 जून, 2021 तय की गई है, तो उन्होंने आनन-फानन में अपने पुराने आदेश को बदलकर 16 जून को चुनाव कराये जाने का नया आदेश जारी कराया दिया है।