-निगम आयुक्त ने स्थायी समिति की बैठक से सभी अधिकारियों को किया था बाहर
-पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त ने भी बिना अनुमति नेताओं से मिलने पर लगाई रोक
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आर्थिक हालात तो पहले ही अच्छे नहीं चल रहे हैं। अब अधिकारियों ने बैठकों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। इसी सप्ताह बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव की ओर से कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों को बैठक छोड़कर बाहर जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद अधिकारियों ने दूसरी बैठकों का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। निगम अधिकारियों के इस रवैये से नगर निगम में सत्ताधारी बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें- DELHI: महापौरों में तनातनी… मिलकर नहीं चल पा रहे बीजेपी नेता
आर्थिक संकट में चल रहे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने इसी सप्ताह गुरूवार को आरपी सेल की बैठक बुलाई थी। लेकिन इस बैठक में निगम पार्षद तो पहुंचे पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके बाद नगर निगम में सत्तधारी बीजेपी अधिकारियों के इस रवैये को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गई है। एक ओर बीते चार महीनों से निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन नहीं मिला है। दूसरी ओर अधिकारियों ने अपना सहयोग देना बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें- नॉर्थ डीएमसीः कैसे मिले सेलरी… जब पार्किंग व विज्ञापन ठेकेदारों नहीं हो रही करोड़ों की वसूली?
बता दें कि महापौर जय प्रकाश राजस्व जुटाने के लिए लगातार वार्ड समितियों के साथ उत्तरी दिल्ली नगर निगम की दूसरी समितियों की बैठकें ले रहे हैं। इसी के तहत गुरूवार को लाभकारी परियोजना सेल की बैठक बुलाई गई थी। ज्ञात हो कि लाभकारी परियोजना विभाग के तहत पार्किंग, विज्ञापन व नगर निगम के दूसरे ऐसे कई विभाग आते हैं, जिनसे निगम को अच्छी खासी आमदनी होती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपीः नई टीम में चली संगठन महामंत्री की पसंद!
स्थायी समिति की बैठक में बिगड़ी बात
बता दें कि बुधवार को बुलाई गई स्थायी समिति की बैठक में नेताओं और अधिकारियों के बीच बात बिगड़ गई थी। समिति के उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने एक अधिकारी के ऊपर बैठक में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बात रखी थी। इस दौरान उन्हें नेता सदन योगेश वर्मा और समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने रोककर बैठाने की कोशिश की थी। इसी दौरान अपने अधिकारियों पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों से नाराज होकर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने सभी अधिकारियों को बैठक छोड़कर बाहर जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद से अधिकारियों ने नगर निगम की बैठकों का बहिष्कार शुरू कर दिया है।
पूर्वी दिल्ली में नेताओं से बिना अनुमति मुलाकात नहीं कर सकेंगे अधिकारी
पूर्वी दिल्ली के निगम आयुक्त ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों के द्वारा विभिन्न नेताओं से मुलाकात करने पर बंदिश लगा दी है। बताया जा रहा है कि आदेश के मुताबिक किसी भी नेता से मुलाकात करने से पहले अधिकारियों को निगम आयुक्त या महापौर से इजाजत लेनी होगी। इसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है। हालांकि स्थायी समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह का कहना है कि यह रोक किसी अकेले अधिकारी के मिलने पर लगाई गई है, न कि एक से ज्यादा अधिकारी एक साथ होने पर।