-आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
-राजनीति छोड़कर दिल्ली वालों के लिए काम करें ‘आप’ नेताः महापौर
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के महापौर (Mayor) जय प्रकाश ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें ‘आप’ प्रवक्ता की ओर से कहा गया था कि बीजेपी (BJP) शासित नगर निगम कोरोना (COVID-19) पीड़ितों को बेड मुहैया नहीं करा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि अकेला उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध 8 हजार बेड मुहैया कराने को तैयार है। लेकिन आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार खुद ही सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को इस मामले में पूरा सहयोग करना पड़ेगा। सरकार और नगर निगम मिलकर कोरोना महामारी का सामना कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- महापौर चुनावः बीजेपी के सामने ‘आप’ की रणनीति का तोड़ निकालने की चुनौती
महापौर जय प्रकाश ने कहा कि गत दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तीनों महापौरों व तीनों निगमों के आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम एक साथ मिल कर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की थी। बैठक में हिन्दू राव अस्पताल को 200 बेड़ का कोविड अस्पताल बनाने व जरूरत पड़ने पर 400 बेड तक बनाने के बारे में चर्चा की गई थी।
यह भी पढ़ें- जानें, किन 7 राशियों के जातकों के लिए वरदान लेकर आया शुक्र का उदय?
महापौर जय प्रकाश ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने निगम को कोरोना मरीजों के लिए बेड उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि हम दिल्ली सरकार को निगम के विभिन्न संस्थानों में कोरोना मरीजों के लिए बेड़ उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर ली है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार बेड और ऑक्सीजन की सुविधाएं उपलब्ध करवाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पॉलीक्लिनिक को रिहायशी क्षेत्रों में मिनी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 71 विद्यालयों, जिनमें 1700 कमरे हैं, उनमें यदि एक कमरे में चार बेड लगाए जाए तो 6800 बेड बेड की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के पास 12 बड़े सामुदायिक केंद्र हैं, जिनमें 700 बेड की व्यवस्था की जा सकती है। साथ ही निगम के 17 पॉलीक्लिनिको में 2000 से 2500 बेड तक व्यवस्था की जा सकती है। इन पॉलीक्लिनिकों को आपातकालीन स्थिति के लिए किसी भी बडे अस्पताल के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- 14 दिन अपने घरों बाहर नहीं निकल सकेंगे हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले
महापौर जय प्रकाश ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बालक राम अस्पताल में कोविड केयर सेंटर के रूप में शुरू करने के लिए अनुमति देने का निवेदन किया है। बालक राम अस्पताल में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बन कर तैयार है। हमने दिल्ली सरकार को हिन्दू राव अस्पताल के लिए जो भी जरूरी व्यवस्थाएं हैं वो भी पूरी करने का निवेदन किया है। दिल्ली सरकार को और नगर निगम को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी हम इस लड़ाई को जीत सकते है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम 6 दिनों के लॉकडाउन में विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य, महत्वपूर्ण स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए चिन्ह और नागरिकों को टीका लगाने का कार्य करेगी।