-शुक्र कर चुके कुंभ राशि में गोचर तीन राशि वालों को मिलेगा आकस्मिक धन लाभ
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्ली, 1 अप्रैल, 2022
ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल 7 अप्रैल 2022, मंगलवार को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। कुंभ राशि में 17 मई तक मंगल का गोचर रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को पराक्रम व साहस के कारक ग्रह माना गया है। मंगल के इस राशि परिवर्तन से कई राशि वाले जातक प्रभावित होंगे लेकिन विशेष तौर पर 5 राशियों के जातकों पर मंगल की विशेष कृपा रहेगी। दूसरी ओर शुक्र ने 31 मार्च को अपना राशि परिवर्तन कर लिया है। सुख-संपदा, विलासिता व धन के कारक शुक्र ग्रह 31 मार्च को शनिदेव की राशि कुंभ में गोचर कर चुके हैं। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से कई राशि वालों के जीवन में खुशियां आएंगी। लेकिन इनमें मेष, मिथुन, कर्क, धनु, मकर और कुंभ राशि वालों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और आकस्मिक धन लाभ होगा।
मंगल के इस गोचर का प्रभाव इन 5 राशि पर कुछ इस तरह से रहेगा
मेषः मंगल के राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे। इस दौरान आपको नौकरी व व्यापार में कोई बड़ा अवसर मिल सकता है। गोचर काल का समय निवेश के लिहाज से उत्तम रहेगा। हालांकि इस दौरान आपको रिश्तों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गोचर काल में आपको वाणी पर संयम रखने की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ेंः 18 अप्रैल से पूर्व भंग हो जायेंगे नगर निगम… लागू होगी स्पेशल ऑफिसर की व्यवस्था
वृषभः मंगल के राशि परिर्तन से वृषभ राशि वालों को जबरदस्त लाभ होगा। इस राशि वालों को करियर व व्यापार में जबरदस्त तरक्की मिलने के योग बनेंगे। इसके साथ ही अचानक धन लाभ की संभावना है। आपकी आय में वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः बिल्डर माफिया व निगम अफसरों का गठजोड़ः अवैध निर्माण में सील कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को खुलवाने की तैयारी
मिथुनः मंगल के राशि परिर्तन से आपकी कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है। व्यापारियों के लिए गोचर काल की अवधि शुभ रहेगी। इस समय आप भूमि व वाहन में निवेश कर सकते हैं। निवेश से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना जरूरी है।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के ‘आश्रय’ में 2 महिलाओं के साथ बलात्कार… दबा रहा महिला आयोगः बीजेपी
धनुः के राशि परिर्तन से धनु राशि वालों को मंगल गोचर काल में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। नौकरी व व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। धन लाभ के योग बनेंगे। मंगल गोचर की अवधि में आपके कई अटके काम पूरे हो सकते हैं।
कुंभः के राशि परिर्तन से कुंभ राशि वालों को मंगल गोचर काल में नौकरी व करियर में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है। हालांकि इस दौरान स्थान परिवर्तन के भी योग बनेंगे। मंगल गोचर की अवधि में किसी भी काम को करते समय पूर्व में विचार करना सही रहेगा।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)