मंगल का कन्या में प्रवेश, जानें किसके लिए रहेगा शुभ-मंगल-सावधान?

-सिंह राशि की यात्रा पूर्ण कर मंगल कर चुके हैं कन्या राशि में प्रवेश

आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्ली
बल एवं पराक्रम से संपन्न पृथ्वी पुत्र मंगल ग्रह सोमवार 6 सितंबर 2021 को सुबह 3 बजकर 56 मिनट पर सिंह राशि की यात्रा पूरी करने के बाद कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यहां मंगल 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक गोचर करेंगे। इसके पश्चात तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल को मेष एवं वृश्चिक राशियों का स्वामी माना जाता है। वह कर्क राशि में नीच और मकर राशि में उच्च के माने जाते हैं। यहां हम बताएंगे कि मंगल के इस राशि परिवर्तन के बाद कौनसी राशि के जातकों के लिए शुभ समय है, किन राशियों के लिए मंगल ‘मंगल’ लेकर आये हैं और किन राशियों के जातकों को सावधान रहना होगा।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली बीजेपी के लिए शर्मसार करने वाले हालातः जिला कार्यालय से उतारना पड़ा पीएम मोदी का होर्डिंग

मेषः आपकी राशि से छठे और शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल आपको अच्छी सफलता और सामर्थ्य प्रदान करेंगे। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है लेकिन कार्य-व्यापार में अच्छी सफलता के योग बन रहे हैं। झगड़ा-विवाद व कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने का उत्तम अवसर।

यह भी पढ़ेंः नॉर्थ निगम में विज्ञापन विभाग में भ्रष्टाचारः फाड़े सीएम केजरीवाल के होर्डिंग… इन्सपेक्टर को हटाया

वृषभः आपकी राशि से पंचम व विद्या भाव में मंगल के गोचर करने के प्रभाव से संतान से संबंधित चिंता में कमी आएगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग हैं। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी इसीलिए अपने कार्य-व्यापार के प्रति चिंतनशील रहें। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद नहीं होने दें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छी सफलता के योग हैं। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। वाहन सावधानी से चलाएं, दुर्घटना से बचें।

यह भी पढ़ेंः अब चहेतों को फ्री में मिलेंगी बीजेपी शासित नगर निगम की संपत्तियां!

मिथुनः आपकी राशि से चतुर्थ व सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके अपने ही लोग षड्यंत्र करते नजर आएंगे और आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर नहीं छोड़ेंगे। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। सामान चोरी होने से बचाएं। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। जमीन जायदाद से जुड़े मामले सुलझने में थोड़ा और समय लगेगा। योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः बुरे फंसे नेताजीः बीजेपी की कराई किरकिरी, लगाये आरोप तो अधिकारियों ने निकाली आरोपों की हवा

कर्कः आपकी राशि से तृतीय यानी कि पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सोची समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी। जो भी निर्णय लेंगे उसी में सफल रहेंगे अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करें। लिए गए निर्णय की सराहना होगी। परिवार में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सहयोग की उम्मीद है। यात्रा देशाटन का योग बनेगा, विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए किया गया आवेदन भी असफल रहने का योग है।

यह भी पढ़ेंः सरकारी जमीनों को बेचने की जल्दी में बीजेपी… ऑन टेबल लाया जा रहा 18 संपत्तियां बेचने का प्रस्ताव… 20 फीसदी घटाये दाम!

सिंहः आपकी राशि से द्वितीय यानी कि धन भाव में मंगल आर्थिक पक्ष मजबूत करेंगे। आकस्मिक धन की प्राप्ति का योग बनेगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। कोई न कोई ऐसा कार्य अथवा निर्णय जरूर करेंगे जिससे पारिवारिक एकता बनाए रखने में कठिनाई आ सकती है। दांपत्य जीवन में भी कटुता न आने दें। साझा व्यापार करने से बचें। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। व्यापारिक अनुबंधों के समय भाषा शैली पर भी नियंत्रण रखें अनावश्यक वार्ता ना करें।

यह भी पढ़ेंः अब लीज पर नहीं बिल्कि फ्री-होल्ड करके बेची जायेगी दंगल मैदान के पास की सरकारी जमीन

कन्याः आपकी राशि में मंगल के गोचर का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय नुकसानदेय साबित हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझा लेने में समझदारी होगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्यो का निपटारा होगा। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हों तो ग्रह स्थितियां अनुकूल है। उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें।
तुलाः आपकी राशि से बारहवें यानी कि हानिभाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। आपके स्वभाव में उग्रता और चिड़चिड़ापन आ सकता है जिसके परिणामस्वरुप कार्यक्षेत्र में भी उच्चाधिकारियों से संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से बचें। झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले बाहर ही सुलझा लेने में समझदारी रहेगी। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा, विदेश यात्रा के भी योग हैं। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है।
वृश्चिकः आपकी राशि से एकादश यानी कि लाभ भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन रहेगा। जो भी कार्य करेंगे उसी में सफल रहेंगे। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्यो का निपटारा होगा। इस समयावधि में किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें, अन्यथा दिया गया धन जल्दी वापस नहीं मिलेगा। गुप्त शत्रुओं से बचें। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। प्रेम संबंधी मामलों में निराशा रहेगी अतः इसमें समय नष्ट न करें।
धनुः आपकी राशि से दशम यानी कि कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल कार्यक्षेत्र में उन्नति देंगे। किसी भी तरह के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। शासनसत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उसमें भी ग्रह स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही मदद के लिए आगे आएंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय और अनुकूल रहेगा।
मकरः आपकी राशि से नवम व भाग्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अप्रत्याशित रहेगा। शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए तो यह समय वरदान की तरह है, साहस पराक्रम की वृद्धि होगी। लिए गए निर्णयों की सराहना भी होगी धर्म एवं आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। सामाजिक संस्थाओं तथा अनाथालयों आदि में बढ़ चढ़कर दान-पुण्य करेंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहने के योग है।
कुंभः आपकी राशि से अष्टम यानी कि आयुभाव में गोचर करते हुए मंगल का फल बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। स्वास्थ्यके प्रति हमेशा चिंतनशील रहना होगा। बाई आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहें। झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं। यात्रा सावधानीपूर्वक करें वाहन दुर्घटनासे बचें। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे। दांपत्य जीवन में कटुता न आने दें। आकस्मिक धन की प्राप्ति का योग बनेगा। दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद।
मीनः आपकी राशि से सप्तम यानी कि दांपत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। आर्थिक उन्नति तथा सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। चुनाव संबंधी निर्णय लेना चाह रहे हों तो सफलता के योग हैं। इस अवधि में साझा व्यापार करने से परहेज करें। दांपत्य जीवन में कटुता न आने दें। विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा। अपनी रणनीतियां तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।

(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 7982558960)