-योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, माफियाओं की नाक में दम
-अतीक अहमद के खास गुर्गे का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सील
एसएस ब्यूरो/ प्रयागराज
माफियाराज के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी के साथ ही दूसरे बड़े माफिया अतीक अहमद के खिलाफ भी यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज प्रशासन ने अतीक का अरबों रूपये की लागत से बनाया गया कोल्ड स्टोरेज जमींदोज कर दिया है। बता दें कि अतीक अहमत फिलहाल गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें- UP PANCHAYAT ELECTIONS: इस बार 90 फीसदी ग्राम प्रधान नहीं लड़ पाएंगे दोबारा चुनाव
अतीक और उसके सहयोगियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में 17 सितंबर गुरुवार को अतीक अहमद गैंग के सदस्य और उसके करीबी मोहम्मद अब्बास खान के सिविल लाइन्स में स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ‘मैक टावर’ को सील करने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसके ड्रीम प्रोजेक्ट ‘किसान कोल्ड स्टोरेज’ पर भी सरकारी बुलडोज़र चला दिया।
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को चुकाना होगा ‘यूजर चार्ज’
गुरूवार को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम झूंसी के कटका में स्थित कोल्ड स्टोरेज को छह जेसीबी मशीनें लगाकर जमींदोज कर दिया गया। इस प्रापर्टी को डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी ने सात सितम्बर को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। अतीक अहमद ने अंदावा स्थित करोड़ों की प्रॉपर्टी ओझा बिल्डर से अपनी पत्नी शाइस्ता बेगम के नाम खरीदी थी। इसी में कोल्ड स्टोर चलता था।
गैंगस्टर एक्ट में अतीक पर हो रही कार्रवाई के तहत ही अंदावा स्थित इस कोल्ड स्टोर को भी कुर्क कर 25 सितम्बर तक रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने बीते एक सप्ताह में इस कोल्ड स्टोर में रखा किसानों का 23 हजार बोरी आलू दूसरे शीतगृह में रखवाया।
डीएम ने प्रशासन को कुर्की की कार्रवाई पूरी कर 25 सितम्बर तक रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन किसान कोल्ड स्टोरेज को कुर्क करने में सबसे बड़ी बाधा इसमें रखा हजारों किसानों का आलू था। जिसे प्रशासन ने पहले दूसरे कोल्ड स्टोरेज में शिफ्ट कराया और उसके बाद कुर्की की कार्रवाई पूरी की।
बिना नक्शे के निर्माण पर ढहाया कोल्ड स्टोरेज
बता दें कि कोल्ड स्टोरेज का निर्माण बिना नक्सा पास कराए ही कराया गया था। जिसकी वजह से प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसे गिराने का आदेश जारी किया था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार दोपहर बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला और आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। इस मौके पर फूलपुर एसडीएम विवेक चतुर्वेदी और सीओ फूलपुर कई थानों की फोर्स के साथ मौजूद रहे।
करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क
भू-माफिया अतीक अहमद का यह कोल्ड स्टोरेज करीब 10 हजार स्क्वायर मीटर यानी एक हेक्टेयर में बनाया गया था। करोड़ों की लागत से यह कोल्ड स्टोरेज तीन भूखंडों को मिलाकर बना था। बाहुबली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध और बेनामी संपत्तियों पर पुलिस, प्रशासन और पीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक अतीक की 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है। यही नहीं अतीक अहमद के कब्जे वाली कई अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया है।