: ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले पर पार्षदों को मिला उलटा जवाब
: केशव पुरम जोन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने निगम को अपनी निजी प्रॉपर्टी समझ लिया है। निगम के काम लगातार पिछड़ रहे हैं लेकिन अधिकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त और मस्त हैं। ‘ये इरा का इलाका है, यहां हम जो चाहेंगे वही होगा’ यह डायलॉग फिल्मी लग सकता है, लेकिन कुछ इसी तरह का नजारा शुक्रवार को केशव पुरम जोन कार्यालय में हुई वार्ड समिति की बैठक में देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली बीजेपीः मंडल-जिला अध्यक्षों पर सख्ती से लागू नहीं होगा उम्र का नियम!
केशव पुरम जोन की बैठक में शुक्रवार को योगेश वर्मा, राजीव, सुरजीत सिंह व जोन चेयरमैन जोगीराम जैन सहित कई पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों से बेलदारों के मनमाने ट्रांसफर का मुद्दा उठाया। पार्षदों ने जोन के उपस्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) राजेश कुमार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पार्षदों ने पूछा कि उनके वार्ड्स से बेलदारों का ट्रांसफर किस आधार पर किया गया?
यह भी पढ़ेंः- NORTH DMC: अब पार्किंग की फीस माफ कर निगम को करोड़ों का चूना लगाने की तैयारी
जोन चेयरमैन जोगीराम जैन ने बैठक में कहा कि जिस वार्ड से बेलदारों के ट्रांसफर किये गए हैं उनके पार्षदों को ही नहीं पता चला। कम से कम ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले में पार्षदों और जोन चेयरमैन को तो जानकारी दी जानी चाहिए। इस पर उपायुक्त इरा सिंघल ने जवाब दिया कि ‘‘यह हमारा अधिकार है, हम ऐसा कर सकते हैं।’’
यह भी पढ़ेंः- कुछ इस तरह हुआ कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का खात्मा
जोन उपायुक्त इरा सिंघल के इस जवाब को लेकर कई पार्षदों ने नाराजगी जताई है। बीजेपी के एक पार्षद का कहना है कि जोन में कोई काम नहीं हो रहा है। खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने कोई काम नहीं किया। व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है, लेकिन डीसी महोदया कोई काम करने को तैयार नहीं हैं। हम लोग वार्ड्स में कर्मचारियों से थोड़ा बहुत काम करा लेते हैं, लेकिन डीसी उसमें भी अड़ंगा खड़ा कर देती हैं।
खुद के पैसों से कराया सैनिटाइजेशन का काम
पीतमपुरा से बीजेपी की निगम पार्षद और पूर्व जोन चेयरमैन अंजू जैन ने कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान और अब भी निगम पार्षदों ने खुद अपने पैसों से दवाईयों और मशीनों की व्यवस्था करके सैनिटाइजेशन का काम कराया है। जोन की डीसी या जोन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सैनिटाइजेशन के लिए एक मशीन तक की व्यवस्था नहीं की है। सैनेटाइजेशन का काम भी मलेरिया या जन स्वास्थ्य विभाग ने नहीं किया। बल्कि यह काम भी वर्क्स डिपार्टमेंट के लोगों से कराया गया है।
जिस विभाग ने किए ट्रांसफर, उसी विभाग पर सवाल
जोन कार्यालय में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
संज्ञान में लाने पर नहीं की व्यवस्था, काउंटर ही बंद करा दिया
शुक्रवार 10 जुलाई को केशव पुरम जोन कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। जब यह बात उपायुक्त महोदया के संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने ‘‘अपने अधिकार’’ का प्रयोग करते हुए रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खोला गया काउंटर ही बंद करा दिया। इसके चलते दर्जनों मजबूर और परेशान लोगों को बिना अपना काम कराए ही जोन कार्यालय से वापस लौटना पड़ा।
जोन में नहीं हो रहा कोई कामः आप