-एएसआई अधिकारियों की मिलीभगत से शुरू हुई अवैध पार्किंग
-माफिया और अधिकारियों की जेब में जा रही लाखों की कमाई
-अरबों की जमीन पर अवैध कब्जा, सो रहे एएसआई अधिकारी
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की अरबों रूपये की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया, और विभाग के आला अधिकारी घोड़े बेचकर सो रहे हैं। मामला कश्मीरीगेट-मोरी गेट स्थित वॉल्ड सिटी की दीवार के सहारे इसके संरक्षण के लिए छोड़ी गई जमीन से जुड़ा है। मोरी गेट की मंदिर वाली पार्किंग के पीछे की ओर करीब 400 साल पुरानी दीवार (वॉल्ड सिटी) के सहारे छोड़ी गई जमीन पर लगे गेट का ताला तोड़कर पार्किंग माफिया ने कब्जा कर लिया है। अब यहां धड़ल्ले से अवैध पार्किंग चलाई जा रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जानिये, कौनसी छह राशि वालों का रास्ता आसान करेगा शुक्र का बदलता गोचर?
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा… दिल्ली के तीनों महापौरों का 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर धरना जारी
मामले में दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली है और दिल्ली पुलिस जल्दी ही इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई करेगी।