हरदयाल लायब्रेरी का हालः सेलरी के पैसे नहीं… रख लिया 40 हजार रूपये महीने का सीए

-चांदनी चौक स्थित हरदयाल लायब्रेरी में हर महीने लाखों रूपये आ रहा गाड़ी का खर्चा

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम भले ही आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा हो लेकिन सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मनमानी बदस्तूर जारी है। चांदनी चौक स्थित हरदयाल लायब्रेरी की हालत तो और भी ज्यादा खराब है। यहां के कर्मचारियों को बीते कई महीनों से सेलरी नहीं मिली है। इसके बावजूद यहां के खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हरदयाल म्यूनिसिपल लायब्रेरी वैसे तो ऑटोनॉमस बॉडी है, लेकिन इसके सभी खर्चे उत्तरी दिल्ली नगर निगम ही उठाता है। फिलहाल इसकी सचिव बीजेपी पार्षद रेखा सिन्हा हैं।

यह भी पढ़ेंः- चिंतन के लिए हरिद्वार पहुंचे दिल्ली बीजेपी के नेता… पीछे से 2 पार्षद आप में शामिल

सूत्र बताते हैं कि हरदयाल लायब्रेरी में बीते कुछ महीनों में नये खर्चे पाल लिये गये हैं। कर्मचारियों की सेलरी के पैसे नहीं होने के बावजूद पिछले समय में ही यहां के सचिव के लिए एक नई गाड़ी खरीदी गई है। इस गाड़ी पर नगर निगम का लाखों रूपया खर्च किया जा रहा है। बता दें कि हरदयाल लायब्रेरी का सचिव उत्तरी दिल्ली के किसी निगम पार्षद को बनाया जाता है। सचिव पद देने के साथ ही उस निगम पार्षद को गाड़ी, कार्यालय व दूसरे खर्चे मिलने शुरू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः- AAP नेता ने पीएम मोदी पर लगाया सीबीआई, ई.डी. और दिल्ली पुलिस के दुरूपयोग का आरोप तो BJP प्रवक्ता बोले ‘अपने सूत्र तो बताओ’

सूत्र बताते हैं कि हरदयाल लायब्रेरी में अपनों को फायदा पहुंचाने का खेल दूसरे मामलों में भी जारी है। अब तक इसके खातों को तैयार करने और ऑडिट आदि करने के लिए रखे गये चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को 40 हजार रूपये वार्षिक का भुगतान किया जाता था। लेकिन अब इस लायब्रेरी के सीए को हर महीने 40 हजार रूपये का भुगतान किया जा रहा है। सवाल यह उठाये जा रहे हैं कि जब 40 हजार रूपये में पूरे साल का काम चल रहा था, तो 40 हजार रूपये महीने का खर्च किसके इशारे पर बांधा गया? बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेताओं ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं को यहां नौकरी पर भी रखवाया है।