Train

होली पर बिहार-बंगाल जाने वालों के लिए खुशखबरी… जान लें रेलवे का इंतजाम और कहां मिलेगा कंफर्म टिकट?

-जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जाने वालों को मिलेगा फायदा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 5 मार्च, 2022
अपने परिवार के साथ होली मनाने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। यदि आप दिल्ली से बिहार, बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर जाना चाहते हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी। लोगों की यह इच्छा पूरी हो, इसके लिए भारतीय रेलवे हर साल कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भ्करता है। इसी कड़ी में इस बार 18 मार्च को पड़ने वाले होली के त्योहार को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली-एनसीआर से बिहार समेत अन्य राज्यों को जाने वालों के लिए अतिरिक्त / स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ेंः दंगों के आरोपी ताहिर की बीवी लड़ेगी निगम चुनाव… दंगों की कालिख छुटाने की तैयारी

उत्तर रेलवे के मुताबिक दिल्ली से बिहार और जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन करने का ऐलान किया गया है। इन 18 ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा के बहुत से शहरों के लोगों को फायदा मिलेगा। कुल 9 जोड़ी यानी 18 होली विशेष ट्रेनों का परिचालन होगा। इनमें से 12 टेनों का परिचालन देश की राजधानी दिल्ली से किया जाएगा।
शुरू हुआ रिजर्वेशन
उत्तर रेलवे के मुताबिक ट्रेनों के ऐलान के साथ ही इनमें रिजर्वेशन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोगों को ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिला है, ऐसे में लोग इन ट्रेनों का टिकट ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और इन ट्रेनों के जरिये जाकर अपने घर पर होली मनाना चाहते हैं तो देर न करें, तत्काल रिजर्वेशन कराएं।
ये हैं स्पेशन ट्रेनों का विवरण
1. 04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्‍पेशलः
ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी के बीच 11 मार्च से चलेगी और 20 मार्च तक इसका परिचालन जारी रहेगा। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात को 11.00 बजे चलेगी और फिर अगले दिन यानी शनिवार को शाम 4 बजकर 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
2. 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्‍पेशल ट्रेनः
12 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी। 12 मार्च से यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और फिर अगले दिन दोपहर 1 बजकर 20 मिटन पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
3. आनंद विहार टर्मिनल-ऊधमपुर वातानुकूलित होली विशेष 04053
ट्रेन संख्याः 04053 सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को रात 11 बजे रवाना होगी।
4. 04054 ऊधमपुर-आनंद विहार वातानुकूलित होली विशेष ट्रेन
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04054 आगामी 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को ऊधमपुर से रात 09.40 बजे चलेगी और अगले दिन दिल्ली-आनंद विहार पहुंचेगी।
5. 04066/04065 पुरानी दिल्ली-पटना एसी सुपर फास्ट गति शक्ति होली विशेष ट्रेन :
यह होली विशेष ट्रेन 15, 16, 20 व 21 मार्च को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 11 बजे पटना के लिए रवाना होगी। इसके बाद वापसी में 14,15, 19 व 20 मार्च को पटना से शाम पौने छह बजे चलकर अगले दिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
6. 04062/04061 पुरानी दिल्ली-बरौनी सुपर फास्ट होली विशेष ट्रेन
यह होली विशेष ट्रेन 18 मार्च को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन देर रात तक बरौनी पहुंचेगी।
7. फिर वापसी में बरौनी-दिल्ली सुपर फास्ट होली विशेष ट्रेन संख्याः 04061 19 मार्च को तड़के पौने पांच बजे बरौनी से चलेगी और अपना सफर पूरा करते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
8. श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली होली विशेष 04672
यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन संख्याः 04672 आगामी 13 व 20 मार्च को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से शाम छह बजे चलेगी और रात्रि का सफर पूरा करके अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी।
9. वापसी की दिशा में यह ट्रेन संख्याः 04671 नई दिल्ली से 14 व 21 मार्च को रात्रि 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।