-तैयारियों में जुटा माता वैष्णो देवी श्रायन बोर्ड
-बोर्ड ने की आइसोलेशन की विशेष व्यवस्था
एसएस टीम/ जम्मू
जम्मू कश्मीर राज्य में 16 अगस्त से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके साथ ही माता वैष्णो देवी धाम के दरवाजे भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं। इसके लिए माता वैष्णो देवी श्रायन बोर्ड ने पूरे इंतजाम कर लिये हैं। इसके लिए एसओपी के अनुसार पूरे नियम बना लिए गए है।
यह भी पढ़ेंः- UP: अब ‘तिलक’ के सहारे गढ़ी जा रही यूपी की नई ‘सियासी तस्वीर’!
कोरोना के चलते देशभर के दूसरे धार्मिक स्थलों की तरह माता की यात्रा को भी बंद कर दिया गया था। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कटड़ा का पूरा दारोमदार यात्रियों पर निर्भर रहता है। ऐसे में पिछले चार-पांच महीनों से कटड़ा में व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। बाहर से किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ेंः- ‘‘होटल खोलो’’: KEJRIWAL सरकार ने Lt. GOVERNOR को भेजा प्रस्ताव
बता दें कि सड़क या रेल मार्ग से सीधा कटड़ा पहुंचा जा सकता है। उसके बाद कटड़ा से ट्रेक का इस्तेमाल करके पैदल माता के भवन तक जाना पड़ता है। रास्ते में ट्रैक पर कई तरह के इंतजाम हैं। रहने के लिए काफी भवन हैं। माता के भवन पर भी रहने के पूरे इंतजाम हैं। यहां पर बोर्ड की तरफ से कटड़ा में आइसोलेशल के प्रबंध भी किए गए हैं। पूरे ट्रैक पर खाने-पीने की सुविधा है। बोर्ड के अपने अस्पताल भी हैं।
यह भी पढ़ेंः- कर चोरों पर दिल्ली सरकार सख्त… 5 हजार कंपनियों को GST का नोटिस
बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोना का काफी असर देखने को मिल रहा है। इस समय के हालात के अनुसार कुल 510 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें कश्मीर संभाग के 473 और जम्मू संभाग के 37 मामले हैं। श्रीनगर में 160 मौतें अभी तक हो चुकी हैं। बारामुला में 85, पुलवामा में 32, कुलगाम में 31, शोपियां में 24, अनंतनाग में 35, बड़गाम में 36, कूपवाड़ा में 30, बांदीपोरा में 18 और गांदरबल में दस मौतें हुई हैं।
जबकि कोरोना के चलते जम्मू जिले में 26, राजौरी में तीन, रामबन, पुंछ, कठुआ और सांबा में एक-एक, उधमपुर में दो और डोडा में एक मौत हुई है। कश्मीर संभाग में मौत का आंकड़ा ज्यादा है। इसलिए इस साल अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। जबकि जम्मू संभाग में कश्मीर के मुकाबले कोरोना के शिकार हुए लोगों की गिनती कम है। इसलिए यहां के देवस्थानों को खोला जा रहा है।
रियासी जिले में कोरोना का असर कम
माता वैष्णो देवी का धाम रियासी जिले में पड़ता है। जम्मू संभाग के रियासी जिले में कोरोना के कारण एक भी मौत अभी तक नहीं देखी गई है। इस पूरे जिले में केवल 147 ऐक्टिव कोरोना केस हैं। जिसमें कटड़ा की गिनती ना के बराबर ही है। इसलिए भी कटड़ा को सुरक्षित माना जा रहा है।
16 अगस्त से वैष्णो देवी यात्रा
श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक हर दिन यात्रियों की गिनती को निर्धारित किया गया है। बाहर से आने वाले हर श्रद्धालु का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आइसोलेशन के लिए भी अलग प्रबंध कर रहा है। बोर्ड की ओर से ट्रैक पर कई इमारतों और डिस्पेंसरी को खाली करवाया गया है। ताकि अगर कोई ऐसा मामला सामने आए तो तुंरत कार्रवाई की जा सके। ट्रैक के रास्ते पर कई जगहों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रनिंग होगी।