-श्राइन बोर्ड का फैसलाः इस साल नहीं होगी यात्रा
-शुबह शाम की आरती का होगा सीधा प्रसारण
टीम एटूजैड/ श्रीनगर
कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस साल भक्तों को बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन नहीं हो सकेंगे। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस साल होने वाली यात्रा को रद्द कर दिया है। जम्मू कश्मीर के राजभवन ने इसकी अधिकारिक सूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ेंः- गुर्जर पर भारी पड़ी जाट लॉबी…. ओपी धनकड़ को हरियाणा BJP की कमान
राजभवन की ओर से भेजी गई जानकारी के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष की श्री अमरनाथ यात्रा को आयोजित व संचालन करना उचित नहीं है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा 2020 रद्द किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण (आभासी दर्शन) जारी रखेगा। पारंपरिक अनुष्ठानों को पहले की तरह किया जाएगा। छडी मुबारक को सरकार की ओर से किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- मिशालः पूर्व सैनिक ने मैडल बेचकर दिया पीएम केयर में दान
इससे पहले कहा जा रहा था कि इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई को शुरू हो सकती है। हालांकि पहलगाम मार्ग पर बर्फ जमा होने की वजह से अभी तक साफ नहीं है। इस वजह से केवल बालटाल मार्ग से यात्रा हो सकती थी। बता दें कि माता वैष्णोदेवी के दर्शनों पर भी प्रशासन की ओर से 31 जुलाई तक रोक लगी हुई है।
यह भी पढ़ेंः- सार्थक पहलः निगम को चलाने के लिए मेयर ने मांगा विपक्ष का साथ
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण इस साल श्री अमरनाथ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि तीर्थयात्रियों को अनुमति देने और शर्तें लागू करने का निर्णय कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है।