25 अप्रैल को होंगे दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव… आचार संहिता लागू

-31 मार्च से चुनाव के लिए नामांकन शुरू
-28 अप्रैल को आएंगे गुरूद्वारा चुनाव के नतीजे

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। 25 अप्रैल 2021 को चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। इस चुनाव की अधिसूचना 28 मार्च 2021 को जारी कर दी गई है। गुरूद्वारा चुनाव के निदेशक नरिंदर सिंह की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में 31 मार्च से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव की प्रक्रिया 29 अप्रैल 2021 तक पूरी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- दिल्लीः बीजेपी महिला मोर्चा नेता ने पार्टी की फजीहत कराई…सरेआम की गालीगलौज, सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ की हाथापाई

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव साल 2013 में जारी की गई गाइडलाइंस के आधार पर ही कराये जाएंगे। 31 मार्च को इसकी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2021 है। नमांकन पत्रों की जांच 8 अप्रैल को की जाएगी। 10 अप्रैल तक कोई भी उम्मीदवार चुनाव से अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेगा। 28 अप्रैल को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे।