DELHI RIOTS: सात वीडियो में कैद हुई ताहिर हुसैन की करतूत

-दिल्ली पुलिस ने कोर्ट सबूत बतौर पेश किये सात वीडियो
-23 से 25 फरवरी के बीच के हैं कोर्ट में पेश सातों वीडियो

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तर-पूर्वी दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने के मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सात ऐसे वीडियो जुटाए हैं, जो उसके खिलाफ अहम सबूत माने जा रहे हैं। पुलिस ने हाल ही में दाखिल अपनी चार्जशीट में इन सात वीडियो का हवाला दिया है। ये वीडियो ताहिर हुसैन के घर व छत के हैं जो 23 फरवरी से 25 फरवरी के बीच के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हाथरस की मिस्ट्रीः पीड़ित परिवार के साथ रहने वाली ‘नकली भाभी’ फरार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों के खिलाफ दंगों की साजिश रचने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में तमाम लोगों को जहां दंगों की साजिश का हिस्सा बताया गया है, वहीं तत्कालीन निगम पार्षद का इलाके में प्रभाव व अपने समुदाय पर नियंत्रण दंगों को फैलाने का मुख्य कारण माना गया है।

यह भी पढ़ें- जानें, सूर्य और बुध का गठजोड़… निकालेगा किसकी परेशानियों का तोड़?

पुलिस का कहना है कि इन वीडियो से पता चलता है कि ताहिर हुसैन की छत से लोगों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी पहले से किस तरह की गई। इन वीडियो में ताहिर के नजदीकी साथियों को साफ देखा जा सकता है। जो कि बंदूक-गोली, तलवार-चाकू, तेजाब, पेट्रोल बम, पत्थर, लाठी-डंडे व अन्य खतरनाक सामान वहां जुटा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा है कि ताहिर के साथियों को इस साजिश का हिस्सा नहीं माना गया है। ताहिर के साथियों को दंगे भड़काने का ही आरोपी बनाया गया है। क्योंकि असली साजिश का रचयिता ताहिर ही था। बाकी सब आरोपी उससे प्रभावित थे।
मेन रोड पर घर होने का उठाया फायदा
कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में कहा गया है कि ताहिर हुसैन का घर भजनपुरा से करावल नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर होने की वजह से इस स्थान को दंगों के लिए अड्डा बनाया गया था। यहां से हमला करना आसान था। ताहिर हुसैन का घर तीन मंजिला था। तीसरी मंजिल की छत पर पहले से दंगों का तमाम सामान मौजूद था। वहां ताहिर ने अपने लोगों को चढ़ने की अनुमति दी थी। उसके घर के आस-पास इतनी ऊंची कोई इमारत नहीं होने का फायदा दंगाइयों ने उठाया था।

यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेसः टिकट नहीं मिलने से खफा महिला नेत्री का प्रदेश प्रभारी पर हमला

ताहिर के घर की छत से तेजाब में भीगे कपड़े में आग लगाकर मुख्य मार्ग पर फेंके गए। यहां तक कि तेजाब व पेट्रोल शीशी में भरकर फेंके गए। इससे कई पुलिसकर्मी तेजाब से झुलसे भी थे। पुलिस ने यह सभी कृत्य इन सात वीडियो क्लीपिंग में साफतौर पर दिखने का दावा चार्जशीट में किया है। चार्जशीट के मुताबिक इन वीडियो में आरोपियों की आक्रामकता स्पष्ट तौर पर दिख रही है।
12 अक्टूबर को होगी जमानत पर सुनवाई
आरोपी ताहिर हुसैन की दंगों से संबंधित तीन जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार को भी सुनवाई अधूरी रह गई। ताहिर हुसैन की ओर से वरिष्ठ वकील केके मनन और वकील उदिति बाली ने दलीलें पेश कीं और अपने मुवक्किल को एक बड़ी राजनीतिक साजिश का शिकार बताया। दूसरी ओर विशेष लोक अभियोजक मनोज चौधरी ने अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त समय नहीं होने की बात कही। इसके बाद दंगों के मामले को सुन रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव की अदालत ने ताहिर हुसैन की तीनों जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 12 अक्टूबर की तारीख तय की है।