-बीजेपी शासित नगर निगम ने जारी किये नोटिस, सील किये कई ठेके
राजधानी दिल्ली में सरकार की नई शराब नीति के विरोध ने जोर पक़ड़ लिया है। भाजपा शासित नगर निगमों ने नये शराब के ठेकों को विभिन्न मानकों के आधार पर नोटिस जारी करने शुरू कर दिये हैं। खास बात है कि उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों ने कई ठेकों को सील कर दिया है और कई ठेकों को मास्टर प्लान-2021 के तहत नोटिस जारी किये हैं।
यह भी पढ़ेंः ग्रहों के सेनापति का वृश्चिक राशि में गोचर… जानें, आने वाले 41 दिन किसके लिए हैं वरदान?
बता दें कि उत्तरी दिल्ली के नारायणा और रोहिणी इलाकों में शराब की नई दुकानों को सील किया गया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सदन के नेता छैल बिहारी गोस्वामी ने बताया कि उनके वार्ड में लोगों के विरोध के चलते ठेका सील किया गया है। खास बात है कि पीतमपुरा इलाके में शराब की एक दुकान को मास्टर प्लान- 2021 के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः EDMC: बीजेपी नेतृत्व पर भारी पड़े निगम आयुक्त
बता दें कि पीतमपुरा के प्लॉट नंबर जीडी-21 में खुली शराब की दुकान के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि मास्टर प्लान-2021 के क्लॉज संख्या- 15.6.2 (ई) के तहत इस इलाके में शराब के व्यापार की अनुमति नहीं है। बता दें कि इस तरह की मुश्किल दिल्ली के कई इलाकों में आ रही है, जिसे बिना मास्टर प्लान में संशोधन के दूर नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ेंः BJP: जहां था समापन समारोह… वहीं के नेता को मंच पर नहीं मिली जगह!
पीतमपुरा से निगम पार्षद अंजू जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के केशव पुरम जोन के डिप्टी कमिश्नर की ओर से यह नोटिस शराब की नई खुली दुकान पर चस्पा कर दिया गया है। मास्टर प्लान में इस तरह की शराब की दुकानें कन्फर्मिंग इलाकों में खोलने की अनुमति नहीं है। इसलिए यह दुकान तुरंत बंद होनी चाहिए।