-नेहा शालिनी दुआ को पार्टी ने जारी किया नोटिस
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली
एक ओर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की ‘पानी पर सियासत’ को लेकर राजधानी का सियासी पारा उफान पर है, दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी में अंदरूनी राजनीति भी चरम पर चल रही है। अब एक प्रवक्ता को पार्टी की ओर उसी काम की सजा मिली है जो काम उसे सोंपा गया थ्ज्ञा। इस प्रवक्ता को डिबेट में शामिल होने की सजा दी जा रही है। पार्टी ने अपनी प्रदेश प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में ऐसे सवाल किये गये हैं जिन्हें पढ़कर किसी को भी हंसी आ सकती है। इसके बाद प्रदेश बीजेपी में नई चर्चा शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ेंः- पार्षद बोलीः ‘‘सुंदर और अकेली आने वाली महिलाओं से ही बात करते हैं संगठन महामंत्री’’
बताया जा रहा है कि नेहा शालिनी दुआ को जारी नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने बिना किसी से पूछे एक चैनल की डिबेट में हिस्सेदारी की है। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ‘आश्चर्य की बात तो यह है कि पार्टी की ओर से जारी इस नोटिस को प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री, दोनों के नाम (हस्ताक्षर) से भेजा गया है।
बता दें कि दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पहली बार प्रवक्ताओं की जंबो टीम की घोषणा की है। इस टीम में मुख्य प्रवक्ता सहित कुल 21 प्रवक्ताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा मीडिया विभाग के 4 लोगों को मिलाकर कुल 25 लोगों की टीम खड़ी की गई है। माना जा रहा था कि इस बार प्रवक्ताओं और मीडिया विभाग की जंबो टीम कुछ नया करके दिखायेगी। लेकिन अब दिल्ली बीजेपी की मीडिया टीम आपस में ही उलझ कर रह गई है और प्रदेश नेतृत्व पार्टी के अंदर चल रही खींचतान को संभालने में नाकाम साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः- इस सप्ताह बदलेगा सूर्य और शुक्र का गोचर… तीन राशियों में रहेंगे चंद्रमा
पिछले दिनों पार्टी के ऑफिशियल व्हाट्स एप ग्रुप से कुछ प्रवक्ताओं को बाहर कर दिया गया था, इनमें नेहा शालिनी दुआ का नाम भी शामिल था। जबकि कुछ प्रवक्ताओं ने खुद ही इस ग्रुप को छोड़ दिया था। दिल्ली बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बड़ी मान-मनौव्वल के बाद रूठे हुए प्रवक्ताओं को मनाया गया था। लेकिन अब नेहा शालिनी के नाम पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। हालांकि नेहा शालिनी दुआ ने इस मामले में कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। दूसरी ओर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी गई लेकिन कोई उपलब्ध नहीं हो सका ।