-दरबारी लाल डीएवी स्कूल, शालीमार बाग का मामला
-पेरेंट्स ने लगाए स्कूल प्रशासन पर मनमानी के आरोप
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चरम पर है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के शालीमार बाग स्थित दरबारी लाल डीएवी स्कूल से जुड़ा हुआ सामने आया है। बच्चों के अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूल की ओर से उनके नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लर्निंग अकाउंट्स बंद कर दिये हैं। इसके साथ ही स्कूल की ओर से इन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है। इसके लिए साक्ष्य बतौर अभिभावकों ने अपने बच्चों के बंद किये गए अकाउंट्स के स्क्रीन शॉट्स जारी किये हैं।
यह भी पढ़ें- जानें, अगले 60 दिन कौन सी राशि के जातकों के लिए मंगलकारी रहेगा मंगल का गोचर!
यह भी पढ़ें- ‘धरना पॉलिटिक्स‘ फेल… बैकफुट पर दिल्ली बीजेपी… रणनीतिकारों पर उठे सवाल!
अभिभावकों की शिकायत है कि उनके द्वारा जमा कराई गई अतिरिक्त फीस को वह आगे की फीस में अडजस्ट कराना चाहते हैं। लेकिन स्कूल प्रशासन उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। इन अभिभावकों ने कई बार स्कूल के अधिकारियों से मिलने की कोशिश की है। लेकिन वह इस मामले में अभिभावकों से मिलने को भी तैयार नहीं हैं। ऐसे में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले इन छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधकार में फंसता जा रहा है। दूसरी ओर दरबारी लाल डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल रीना राजपाल ने कहा कि उनकी ओर से कोई अकाउंट बंद नहीं किये गए हैं। हालांकि अधिकारी इन पीड़ित अभिभावकों से मिल क्यों नहीं रहे हैं? स्कूल प्रशासन के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है।