-सदन से बाहर निकालते समय बेहोश होकर जमीन पर गिरी नागलोई से निगम पार्षद ज्योति रछौया
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली
गुरूवार का दिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी द्वारा निष्कासित नागलोई से निगम पार्षद ज्योति रछौया ने अपनी समस्याएं उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। निगम पार्षद ने आरोप लगाया कि अपने वार्ड में अवैध कामों की शिकायत और विरोध करने की वजह से प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ेंः- बीजेपी नेताओं ने उड़ाईं प्रोटोकॉल की धज्जियां… पार्टी के निजी प्रचार के लिए निगम की संपत्तियों का दुरूपयोग
ज्योति रछोया ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री और पूर्व नेता सदन एवं नरेला जोन के पूर्व चेयरमैन के ऊपर भ्रटाचार के आरोप लगाये। निगम पार्षद को जब बीजेपी पार्षदों ने रोका तो वह रो पड़ी। इसी दौरान महापौर ने ज्योति रछौया को सदन से बाहर निकाले जाने के आदेश जारी कर दिये। लेकिन जैसे ही महिला कर्मियों ने उन्हें पकड़कर सदन से बाहर निकालने की कोशिश की तो वह सदन में ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। बाद में कर्मचारियों ने जब उनके मुंह पर पानी डाला तब वह होश में आईं।
यह भी पढ़ेंः- निगम पर ढीली पड़ी BJP की पकड़… फैसले लेने में नहीं पूछ रहे अफसर!
उन्होंने पार्टी नेताओं के ऊपर आरोप लगाया कि दलित वर्ग से उत्तरी दिल्ली में बीजेपी की एक मात्र निगम पार्षद होने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने शिकायत करके अवैध बूचड़खानों, सट्टेबाजी और अवैध निर्माण बंद कराये, जो कि बीजेपी नेतृत्व को पसंद नहीं आया। उन्होंने बीजेपी नेताओं द्वारा नगर निगम में फैलाये जा रहे भ्रष्टाचार को तुरंत बंद किये जाने की मांग भी की।