CITY & SP ZONE: तीन बड़े नेताओं का इलाका बना अवैध निर्माण का अड्डा

-छोटे से इलाके में 500 करोड़ से ज्यादा का हो रहा अवैध निर्माण
-केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के मंत्री और महापौर का इलाका

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निगरानी समिति के आदेश पर रिहायशी इलाकों में सील की गई संपत्तियों को डीसील करने की कार्रवाई शुरू हो गई हो। लेकिन दिल्ली के तीन बड़े नेताओं के एक छोटे से इलाके में अनुमानतः 500 करोड़ रूपये से ज्यादा का अवैध निर्माण किया जा रहा है। यह सनसनीखेज खुलासा मॉनीटरिंग कमेटी को की गई एक शिकायत से हुआ है। सद बाजार इलाके में बड़े स्तर पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत की गई है।

यह भी पढ़ें- जानें, सूर्य और बुध का गठजोड़… निकालेगा किसकी परेशानियों का तोड़?

मॉनीटरिंग कमेटी को की गई शिकायत में कहा गया है कि सदर बाजार इलाके में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हो रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि बिल्डर माफिया ने पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक स्वरूप (हैरिटेज बिल्डिंग्स) को भी नहीं बख्शा है। मॉनीटरिंग कमेटी से यह मांग भी की गई है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 196, 197, 198, 200,219,304-ए और प्रिवेंशन ऑफ करॅप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- DELHI RIOTS: सात वीडियो में कैद हुई ताहिर हुसैन की करतूत

शिकायत में जिन संपत्तियों के नाम दिये गए हैं उनमें तेलीवाड़ा स्थित संपत्ति संख्या 2216 से 2219 के पीछे गली रविदास में करीब 500 गज के प्लॉट पर ग्राउंड फ्लोर का अवैध निर्माण हो चुका है और आगे का निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह गली बहुजी स्थित संपत्ति संख्या 3003-3004 में करीब सवा सौ वर्ग गज जमीन पर बहुमंजिला अवैध निर्माण जारी है। इसके साथ ही गली माता वाली में संपत्ति संख्या 436 में चार मंजिला अवैध निर्माण हो चुका है और पांचवीं मंजिल का अवैध निर्माण जारी है।

यह भी पढ़ें- PUNJAB कांग्रेस में बढ़ा घमासानः प्रदेश अध्‍यक्ष जाखड़ व प्रभारी हरीश रावत के बीच ’खिचीं तलवारें’

मॉनिटरिंग कमेटी को भेजी गई सूची में सदर बाजार के फैज गंज की संपत्ति संख्या 1385, 1296, 1338, 1340 के नाम शामिल हैं। इनके अलावा बेरीवाला बाग की गली लाहौर वाली में संपत्ति संख्या 6824, गली पटना वाली में संपत्ति संख्या 7184, गली कारखाने वाली में संपत्ति संख्या 7006 के नाम शामिल हैं। साथ ही पहाड़ी धीरज स्थित गली बहूजी में संपत्ति संख्या 3003-3004, बगीची पीर जी स्थित संपत्ति संख्या 10346-बी, आजाद मार्केट में शिवाजी रोड स्थित संपत्ति संख्या 8-ए, बहादुर गढ़़ रोड स्थित गली विक्रम में संपत्ति संख्या 3230-3231, ओल्ड रोहतक रोड स्थित कारपेट मार्केट में संपत्ति संख्या 7282-7286 में अवैध निर्माण हो रहा है।
चांदनी चौक में भी अवैध निर्माण
मॉनीटरिंग कमेटी को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि बिल्डर माफिया चांदनी चौक के हैरिटेज स्वरूप को बिगाड़ने में जुटा है। चांदनी चौक के गांधी मार्केट स्थित हवेली हैदरकुली में (ओल्ड पोस्ट ऑफिस) संपत्ति संख्या 542, मोती बाजार स्थित चांद हिंदू होटल की संपत्ति संख्या 62, मालीवाड़ा स्थित संपत्ति संख्या 944, नई सड़क व रोशनपुरा की संपत्ति संख्या 4453 व 4498 और नया बाजार की गली पत्ते वाली स्थित संपत्ति संख्या 2704 में भी अवैध निर्माण किये जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के मंत्री व महापौर का इलाका
बता दें कि मॉनीटरिंग कमेटी को भेजी गई शिकायत में अवैध निर्माण के बारे में जिन संपत्तियों का जिक्र है, वह इलाका तीन बड़े नेताओं के कार्य और चुनाव क्षेत्र में आता है। चांदनी चौक लोकसभा सीट से डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं और वर्तमान में वह केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं। दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन इसी इलाके से विधायक हैं। इसके साथ ही उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश सदर बाजार के इसी इलाके से निगम पार्षद हैं।
करीब दो साल से चल रहा काम, नहीं हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों में पिछले करीब दो साल से अवैध निर्माण चल रहा है। कुछ संपत्तियों में ज्यादा काम बाकी है तो कुछ का काम अंतिम चरण में है। इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है। लेकिन इस मामले कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खास बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मॉनीटरिंग कमेटी को केवल रिहायशी संपत्तियों पर कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिये हैं। जबकि इन सभी संपत्तियों का उपयोग व्यावसायिक कार्य के लिए हो रहा है या फिर होना है। ऐसी एक संपत्ति में चल रहे एक अवैध निर्माण में पिछले दिनों के पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई थी।