-पितृ पक्ष के बाद की जाएगी दिल्ली बीजेपी की नई टीम की घोषणा
-सांसें थामकर हो रहा इंतजार, मंडल व जिलों पर बढ़ रही बीजेपी में रार
-बाहरी दिल्ली जिला अध्यक्ष और कई मंडल अध्यक्षों को लेकर सुगबुगाहट
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली
सांसें थामे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नई टीम की घोषणा का इंतजार कर रहे नेताओं की उहापोह कुछ और दिनों के लिए बढ़ गई है। नई टीम की घोषणा अब पितृ पक्ष के बाद की जाएगी। लेकिन दिल्ली बीजेपी में मंडल और जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर रार लगातार बढ़ती जा रही है। पार्टी में प्रदेश के नेताओं की शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश की नई टीम की घोषणा होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को गुस्सा फूट सकता है।
यह भी पढ़ेंः- BIHAR: महागठबंधन में सीट बंटवारे का खाका तैयार… जानें किसके हिस्से होंगी कितनी सीट
दक्षिणी जिला में बगावत सामने आने के बाद अब बाहरी दिल्ली जिला में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी बताई जा रही है। पार्टी ने यहां से बजरंग शुक्ला को जिला अध्यक्ष घोषित किया है। इसके अलावा कई मंडल अध्यक्षों के नामों पर भी गंभीर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी है, जिसमें प्रदेश के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- BJP: दक्षिणी जिला में बवाल… जिला अध्यक्ष की आस्था पर सवाल!
बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने बाहरी दिल्ली में कई ऐसे नताओं को मंडलों की कमान सोंपी है जो दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सपोर्ट कर रहे थे। इनमें से कई नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों ने तब बीजेपी के उम्मीदरवों का अपने अपने इलाकों में खुलकर विरोध किया था। चुनाव के समय उन्हें मनाने के लिए खुद प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन को जाना पड़ा था। इसके बावजूद उन लोगों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को हरवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया था।
यह भी पढ़ेंः- DELHI RIOTS: कोर्ट ने माना, ताहिर ने भड़काई दंगों की आग!
दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कई जिलों और मंडलों की सूची देखकर कार्यकर्ताओं में यह संदेश जा रहा है कि पार्टी में अब बगावत करने वालों को ही सम्मान दिये जाने की परंपरा शुरू हो रही है। विधानसभा चुनाव में बगावत करने वालांं को पदों से नवाजे जाने का खामियाजा पार्टी को आने वाले नगर निगम चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। नगर निगम चुनाव में वह नेता और कार्यकर्ता पार्टी के साथ बगावत कर सकते हैं जो अब तक पूरी निष्ठा के साथ पार्टी का काम करते रहे हैं।
पितृ पक्ष के बाद होगी घोषणा
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक दिल्ली बीजेपी की नई टीम की घोषणा अब पितृ पक्ष के बाद की जाएगी। क्योंकि फिलहाल पितृ पक्ष चल रहा है और इस दौरान कोई शुभ काम नहीं किए जाने की परंपरा है। बताया जा रहा है कि नई टीम के नाम फाइनल किये जा चुके हैं। इसी बीच पितृ पक्ष शुरू हो जाने की वजह से इसकी घोषणा को टाल दिया गया है। बता दें कि हिंदू धर्म परंपरा में इन 16 दिनों के दौरान किसी नये शुभ कार्य की शुरूआत नहीं की जाती है।
मलमास में नहीं की थी प्रत्याशियों की घोषणा
दिल्ली बीजेपी ने फरवरी 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मलमास की वजह से 2019 में प्रत्याशियों की सूची जारी करने का काम टाल दिया था। बीते साल मलमास या खरमास 13 दिसंबर 2019 से 14 जनवरी 2020 तक चला था। हिंदू धर्म में मल मास को शुभ कार्यों के लिए वर्जित माना जाता है। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने तो अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। लेकिन बीजेपी ने अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की थी। फिर भी बजेपी को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी।