जलभराव पर बीजेपी-आप में घमासान

-प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जलभराव के लिए आप सरकार पर फोड़ा ठीकरा
-आप विधायक राघव चड्ढा ने मिंटो ब्रिज पर जलभराव के लिए बीजेपी को कोसा

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
रविवार को हुई एक घंटे की बरसात में डूबी दिल्ली को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में घमासान छिड़ गया है। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा द्वारा बीजेपी मुख्यालय के निर्माण को दिल्ली में बारिश से हुए जलभराव का कारण बताने पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार झूठ की सबसे बड़ी फैक्ट्री है। जो तथ्यों को नजरअंदाज कर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- सार्थक पहलः निगम को चलाने के लिए मेयर ने मांगा विपक्ष का साथ

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण पूरी दिल्ली में हुए जलभराव के लिये दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी व जल बोर्ड जिम्मेदार है। अगर समय रहते दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेकर मॉनसून की तैयारी समय रहते ही कर ली होती तो आज किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती और न ही किसी के सिर से छत छिनती।
आदेश गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री केजरीवाल राजनीति और बयानबाजी न करने की नसीहत दे रहे हैं। दूसरी ओर उनके ही विधायक तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा स्वयं जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं लेकिन क्या उन्हें अभी तक नहीं पता की मिंटो ब्रिज का क्षेत्र दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के अधीन है। उन्होंने बताया कि मिंटो ब्रिज के पास संपबेल लगा होता है। जहां से पंप चलाकर बारिश के पानी को लिफ्ट किया जाता है। जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है। लेकिन समय रहते उन्होंने उसको चालू नहीं कराया। बारिश के पानी को लिफ्ट करके जल बोर्ड की लाइन में भेजा जाता है, जल बोर्ड की लाइन क्लियर न होने से ही यह जलभराव हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- गुर्जर पर भारी पड़ी जाट लॉबी…. ओपी धनकड़ को हरियाणा BJP की कमान

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर जल बोर्ड की लाइन में कचरा है तो उसे साफ करने की जिम्मेदारी भी जल बोर्ड की है। उसी तरह जो सड़कें पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती हैं उससे लगे हुए नालों के जरिए रेन हार्वेस्टिंग की जिम्मेदारी भी दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की है। तो फिर राघव चड्ढा यह कैसे कह सकते हैं कि इसके लिए जिम्मेदार भाजपा है। अपनी नाकामियों और गलतियों से पल्ला झाड़ कर दोष दूसरों के ऊपर मढ़ना आम आदमी पार्टी सरकार और उनके मंत्रियों की पुरानी आदत है।

बीजेपी मुख्यालय के निर्माण को बताया था जिम्मेदार
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने मिंटो ब्रिज पर हुए जलभराव के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने बीजेपी के मुख्यालय को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी मुख्यालय के निर्माण की वजह से पानी की निकासी की पाइप लाइन को पतला कर दिया गया है। इसकी वजह से मिंटो ब्रिज की ओर से जाने वाले पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पाई। बता दें कि रविवार को मिंटो ब्रिज के नीचे हुए जलभराव की वजह से एक टेंपो चालक की मौत हो गई थी।