-दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने की फ्लैटिड फैक्ट्रीज का 300 गुणा बढ़ाया किराया वापस लेने की मांग
-सीएम केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में 180 से 300 गुणा तक बढ़ाया फ्लैटिड फैक्ट्रीज का किराया


एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 29 मार्च, 2022
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के द्वारा फ्लैटिड फैक्ट्रीज के किराये में 180 से 300 गुणा की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह उधोग पर कुठाराघात है और इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उद्यमियों और कारोबारियों को अपने बजट में बड़े बड़े सपने दिखाये हैं, लेकिन वास्तविकता में इस तरह का कुठाराघात किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के ‘आश्रय’ में 2 महिलाओं के साथ बलात्कार… दबा रहा महिला आयोगः बीजेपी
पत्र मे कहा गया है कि 1980 के दशक में प्रदूषण रहित उधोग को प्रोत्साहन देने के लिये फ्लैटिड फैक्ट्रीज का प्रपोजल आया एवं लागू हुआ था, जिसके अंतर्गत फैक्ट्री स्वामी को सालाना रखरखाव शुल्क एवं मासिक किराया देना था। फरवरी 2022 तक यह फैक्ट्री किराया रूपए 30 प्रति वर्ग मीटर था जिसे केजरीवाल सरकार ने बिना किसी संवाद के अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ेंः इस सप्ताह शुक्र और चंद्र का गोचर… करेगा आपकी स्थिति बेहतर!
उदाहरण बतौर झंडेवालान एवं ओखला की फ्लैटिड फैक्ट्रीज का प्रति वर्ग मीटर किराया रूपए 30 रूपये से बढ़ा कर 500 रूपये कर दिया गया और औखला के कियोस्क का बढ़ाकर 923 रूपये कर दिया गया। ’इस तरह किराया 180 से 300 गुणा बढ़ा दिया गया।’ वजीरपुर का किराया रूपए 323 रूपये कर दिया गया जो 100 गुणा वृद्धि है।
यह भी पढ़ेंः व्यापारियों पर मेहरबान हुई सरकार… 5 साल में 20 लाख रोजगार.. सिसोदिया ने पेश किया 75 हजार 800 करोड़ का बजट
अन्य उधोग की तरह फ्लैटिड फैक्ट्रीज मालिक भी कोविड़काल की मार को आज भी झेल रहे हैं। कोविड़काल में यह फैक्ट्रीज लगभग एक साल बंद रहीं और केजरीवाल सरकार ने ना इन्हे बिजली बिलों मे राहत दी ना किराये में ’अब अचानक किराये की 180 से 300 गुणा बढ़ोतरी की यह मार दिल्ली के लगभग 2500 फ्लैटिड फैक्ट्रीज मालिकों के लियें असहनीय है और इनका काम धंधा चौपट कर देगा।’ दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने मुख्य मंत्री से मांग की है की इस किराया वृद्धि को अविलंब वापस लेकर उधोग संस्थाओं से बात कर उनको राहत पैकेज दें।