बीजेपी का बड़ा आरोप… सफाई कर्मचारियों की नौकरी छीनना चाहती है केजरीवाल सरकार

-केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे सफाई कर्मचारी
-यूनियनों के नेताओं ने बैठक में किया घेराव का फैसला

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार पर सफाई कर्मचारियों की नौकरी छीनने की साजिश रचने का बड़ा आरोप लगाया है। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा है कि आप विधायक और दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण कमेटी की चेयर पर्सन आतिशी ने कमेटी की बैठक में कर्मचारियों द्वारा सफाई के बजाय मशीनों से सफाई कराने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मशीनों से सफाई के जरिए सफाई कर्मचारियों की नौकरियां खत्म करना चाहती है।

यह भी पढ़ें- खतरे में इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की जान… सरकारी तंत्र में छुपे बैठे हैं गद्दार!

जय प्रकाश ने कहा कि सदियों से शहर की सफाई निगम के कर्मचारी करते आ रहे हैं। लेकिन अब दिल्ली के केजरीवाल सरकार मशीनों के द्वारा सफाई पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर सफाई कर्मचारियों के वेतन के पैसे भी सरकार की ओर से जारी नहीं किये जा रहे हैं और दूसरी ओर सरकार मशीनों की खरीदारी पर बड़ी धनराशि खर्च कराना चाहती है। महापौर ने कहा कि मशीनों से बड़ी सड़कों की सफाई तो संभव है, लेकिन छोटी सड़कों और गलियों की सफाई नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें- सेलरी पर हड़तालः कांग्रेस ने उपराज्यपाल से की नगर निगमों को भंग करने की मांग

महापौर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार और आप नेता नगर निगमों का बकाया 13 हजार करोड़ रूपया जारी करने के बजाय इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण कमेटी की बैठक में तीनों निगम आयुक्तों को बुलाया गया था। इस बैठक में आयुक्तों से कहा गया है कि कर्मचारियों द्वारा सफाई करने की वजह से दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ रहा है। गुरूवार को महापौर ने सफाई कर्मचारियों की यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी भी मौजूद रहे।
आप नेताओं का घेराव करेंगे सफाई कर्मचारी
सफाई कर्मचारियों की यूनियनों के नेता राधेश्याम टांक ने बैठक के बाद घोषणा की है कि दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों की नौकरी समाप्त करना चाहती है। इसको लेकर सफाई कर्मचारियों के बीच नाराजगी है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के नेताओं, विधायकों व मंत्रियों का घेराव करेंगे।