-दिल्ली मे 103.97 रूपये और पंजाब में 95.63 रूपये हुए पेट्रोल के दाम
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
बढ़ते दबाव के चलते पंजाब सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कटौती कर दी है। इसके बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के ऊपर दामों में कमी करने का दबाव बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित करीब दो दर्जन राज्यों ने पहले ही अपने यहां डीजल एवं पेट्रोल पर लगने वाले जीएसटी में कमी कर दी है। सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 103 रूपये 97 पैसे और पंजाब में एक लीटर पेट्रोल के दाम 95 रूपये 63 पैसे हो गये।
यह भी पढ़ेंः ‘आप’ की दिल्ली और कांग्रेस के राजस्थान में महंगा मिल रहा पेट्रोल… बीजेपी के यूपी-हरियाणा में सस्ता हुआ तेल
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर व डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। रविवार को भी तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। केंद्र सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाने का ऐलान किया था। साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने अपने स्तर पर कीमतों में कर दी थी। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः त्योहारों पर फुस्स हुआ नगर निगम का विशेष सफाई अभियान…!
गौरतलब है कि इसके पहले अक्टूबर महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 25 दिन तक बढ़ोतरी जारी रही थी। सिर्फ अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ गए थे। विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कमी से लोगों को राहत मिली है। लेकिन दिल्ली वालों की जेब पर अब भी कीमतों में बढ़ोतरी का असर पड़ रहा है।
चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर के नजर
-दिल्ली पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
-मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
-चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
-कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
पंजाब सरकार ने घटाये दाम
लोगों के दबाव के बाद पंजाब सरकार ने पेट्रोल का रेट 10 रुपये और डीजल का रेट 5 रुपये प्रति लीटर घटाया है। पंजाब में अब जनता को एक हफ्ते के अंदर पेट्रोल कम से कम साढ़े 15 रुपये और डीजल भी साढ़े 15 रुपये लीटर सस्ता मिलने वालाहै। पेट्रोल पर केंद्र सरकार ने 5 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी, लेकिन अब पंजाब सरकार ने उसपर वैट 10 रुपये लीटर घटाने का फैसला लिया है। यानी पंजाब सरकार ने पेट्रोल पर केंद्र की तुलना में ’दोगुनी’ राहत दी है। अगर पंजाब के अमृतसर की बात करें तो यहां 3 नवंबर को पेट्रोल 111.36 रुपये लीटर बिक रहा था। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद यहां पेट्रोल 4 नवंबर को 5.73 रुपये सस्ता हो गया और दाम घटकर एक लीटर का 105.63 रुपये हो गया था। लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 8 नवंबर से 95.63 रुपये लीटर बिकने लगा है। इस तरह पंजाब की जनता को एक्साइज ड्यूटी और वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 15.73 रुपये लीटर सस्ता हो गया है।
रोजाना प्रातः 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
आप भी पता कर सकते हैं तेल के ताजा भाव
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप भी एक मैसेज के जरिये जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रोजाना के ताजा भाव पता कर सकते हैं।